खेल फीचर्ड

Ashes 2023: बारिश ने इंग्लैंड के अरमानों पर फेरा पानी, लाबुशेन के शतक से ऑस्ट्रेलिया की वापसी

ashes series 202 fourth set
ashes series 202 fourth set लंदनः मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जा रहा एशेज सीरीज (Ashes series) का चौथा टेस्ट बारिश की भेंट चढ़ता नजर आ रहा है। तीन दिन के खेल तक ऐसा लग रहा था कि मानो इंग्लैंड आसानी से यह टेस्ट जीत लेगी और सीरीज में 2-2 की बराबरी कर लेगी, लेकिन चौथे दिन बारिश ने इंग्लैंड इंग्लैंड के अरमानों पर पानी पेर दिया। दरअसल चौथे दिन बारिश की वजह से सिर्फ 30 ओवर का खेल हो सका। हालांकि, इस दौरान मार्नस लाबुशेन ने शानदार शतक जड़ ऑस्ट्रेलिया की वापसी कराई। लाबुशेन ने 173 गेंदों में 111 रनों की शतकीय पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 10 चौके और 2 छक्के निकले। तीसरे दिन का खेल तक ऑस्ट्रेलिया ने 113 के स्कोर पर अपने चार विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही थी। उस वक्त लगा रहा था कि ऑस्ट्रेलिया पारी और कुछ रनों से हार जाएगा।

पांचवें दिन भी बारिश के आसार

लेकिन चौथे दिन लाबुशेन और मार्श के साथ बारिश ने भी पूरा साथ दिया। इसी के साथ ही ऑस्ट्रेलिया की हार भी लगभग टल गई। दरअसल पांचवें दिन भी बारिश के आसार हैं। जबकि मिचेल मार्श 31 रन कैमरून ग्रीन 03 पर नाबाद लैटे। ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट पर 214 रन बना लिए हैं। हालांकि ऑस्ट्रेलिया अभी भी इंग्लैंड से 61 रन पीछे है। वहीं इंग्लैंड इस मैच में जीत हासिल करने के लिए केवल पांच विकेट की जरूरत है। ये भी पढ़ें..Ind w vs SL w: 19 गेंद में 10 रन नहीं बना सकी टीम इंडिया, रोमांचक मुकाबल हुआ ड्रॉ,सीरीज 1-1 से बराबर इससे पहले चौथे दिन का खेल शुरु हुआ तो ऑस्ट्रेलिया का स्कोर चार विकेट पर 113 रन था। लाबुशेन और मिशेल मार्श दोनों मैदान पर थे। को अलग करने के लिए बेताब इंग्लैंड के गेंदबाजों द्वारा जो कुछ भी फेंका गया, उससे निपटने में ठोस थे। जब भी ढीली गेंदें आईं, उन्हें विधिवत रूप से सीमा रेखा के पार भेज दिया गया, क्योंकि लाबुशेन ने 99 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। इससे लाबुशेन को आक्रमण करने का लाइसेंस मिल गया और उन्होंने रूट को लॉन्ग-ऑन फेंस के ऊपर से दो छक्के जड़ दिए। इसी के साथ दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 161 गेंदों में अपना शतक पूरा किया।

इंग्लैड को जीत के लिए चाहिए पांच विकेट

हालांकि इंग्लैंड को आखिरकार 68वें ओवर में सफलता मिल गई जब रूट की गेंद पर कट करने के चक्कर में लाबुशेन जॉनी बेयरस्टो को कैच दे बैठे। कैमरून ग्रीन शुरुआत में ही लड़खड़ा गए और मोईन की गेंद पर टी स्ट्रोक पर रिव्यू से भी बच गए। इसके तुरंत बाद, बारिश फिर से लौट आई जिससे दिन जल्दी ख़त्म करना पड़ा। इंग्लैंड उम्मीद कर रहा होगा कि बारिश लंबे समय तक रुकी रहे ताकि वे पांच विकेट ले सकें और ओवल में श्रृंखला के पांचवें और अंतिम मैच में निर्णायक मैच खेल सकें। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)