देश फीचर्ड राजनीति

असदुद्दीन ओवैसी ने की शांति बनाये रखने की अपील, भाजपा पर किया करारा प्रहार

Hyderabad : AIMIM president Asaduddin Owaisi mp Addresding meeting on \'Islam me Qatal ek sangeen Jurm hai\' se khitab kiya  on Wednesday, October 06, 2021. (Photo:snapsIndia IANS)

हैदराबादः एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने शुक्रवार की नमाज के मौके पर हैदराबाद के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। हैदराबाद के सांसद ने एक वीडियो जारी कर मुसलमानों, खासकर युवाओं से अपने घरों के पास की मस्जिदों में नमाज अदा करने और शांति बनाए रखने की अपील की। ओवैसी ने कहा कि ईशनिंदा के आरोप में भाजपा विधायक राजा सिंह की गिरफ्तारी की समुदाय की मुख्य मांग मान ली गई है, इसलिए लोगों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि जुमे की नमाज के बाद कोई अप्रिय घटना न हो।

सांसद ने उन्हें सलाह दी कि वे नारे न लगाएं और न ही ऐसा कुछ करें जिससे देशवासियों को ठेस पहुंचे। उन्होंने कहा, हमारी कड़ी मेहनत और बलिदान के कारण, तेलंगाना सरकार ने विधायक को गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया है। यह हमारी मुख्य मांग थी। यह पहली बार है जब किसी विधायक को पीडी (निवारक निरोध) अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया है। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के नेता ने कहा कि शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन के कारण भाजपा, संघ परिवार और अन्य फासीवादी ताकतों की हार हुई।

ये भी पढ़ें..Earthquake in J&K: जम्मू-कश्मीर में फिर कांपी धरती, चार दिन में...

उन्होंने कहा, भाजपा ने हैदराबाद पर सर्जिकल स्ट्राइक की बात की। ये फासीवादी ताकतें इस शहर में शांति, सद्भाव और भाईचारे से नफरत करती हैं। उन्होंने कहा, याद रखें, शांति भाजपा और फासीवादी ताकतों को हरा देगी और अगर हिंसा हुई तो वे सफल होंगे। सांसद ने कहा, सभी समुदायों में गरीब हैं। अगर कुछ भी अनहोनी होती है और हिंसा होती है तो सबसे ज्यादा नुकसान गरीबों को ही होता है।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…