झज्जरः बीजेपी सांसद डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि कांग्रेस आलाकमान को भी पता चल गया है कि हुड्डा परिवार किस तरह भय और भाई-भतीजावाद की राजनीति करता है। कांग्रेस के पास भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद के अलावा कुछ नहीं है और कांग्रेस प्रत्याशी के मैदान में उतरने पर जमीनी हकीकत का पता चल जाएगा। शर्मा ने यह बात बुधवार को झज्जर और बहादुरगढ़ क्षेत्र में आयोजित बैठकों को संबोधित करते हुए कही।
10 में 10 सीट जीतने का वादा
रोहतक लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि प्रदेश की जनता कांग्रेस शासन के भय और भ्रष्टाचार को नहीं भूली है और अब जनता वोट की ताकत से इसका जवाब देगी। प्रधानमंत्री मोदी ही भारत को देश-विदेश में मजबूत कर सकते हैं और किसी के पास यह ताकत नहीं है। देश की जनता भी इस बात को समझ चुकी है और बीजेपी राज्य में 10 की 10 सीटें जीतेगी।
एमपी शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर है और देश की जनता को प्रधानमंत्री की गारंटी पर पूरा भरोसा है। उन्होंने दावा किया कि हरियाणा की जनता ने मन बना लिया है कि मोदी को तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनाकर मोदी ही लाल किले से झंडा फहराएंगे। साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि जो कांग्रेस दस साल में अब तक अपना संगठन नहीं बना पाई, वह झूठ बोलकर और बेतुके बयान देकर जनता को गुमराह करके दिल्ली के रास्ते चंडीगढ़ जाना चाहती है। बाप और बेटे अपनी मानसिकता का परिचय दे रहे हैं।
यह भी पढ़ेंः-'जनता करे पुकार...रॉबर्ट वाड्रा अबकी बार..,' अमेठी में कांग्रेस दफ्तर के बाहर लगे पोस्टर
मोदी के प्रति बढ़ा लोगों का भरोसा
सांसद ने कहा कि हरियाणा के लोग दिल्ली होकर नहीं बल्कि 152-डी से सीधे संत कबीर कुटीर जाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि पांच सौ साल पुराने श्रीराम मंदिर का निर्माण, जम्मू-कश्मीर में धारा 370 को खत्म करना, लोकसभा विधानसभा में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण देना, तीन तलाक को खत्म करना और देश की सुरक्षा को मजबूत करना समेत कई ऐतिहासिक फैसले लिए गए हैं। जिससे आज देश की जनता में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति अटूट विश्वास बढ़ा है।