देश

केंद्र ने अरुणाचल को दी बड़ी सौगात, 118 करोड़ रुपये से होगा सात पुलों का निर्माण

Union minister Nitin Gadkari will visit Kullu tomorrow, will inspect the damage caused by floods
nitin-gadkari-kullu-visit ईटानगरः केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने सेतु बंधन योजना के तहत अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) में 118.50 करोड़ रुपये की सात पुल परियोजनाओं के निर्माण को मंजूरी दे दी है। अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने गुरुवार को कहा कि इन परियोजनाओं से कनेक्टिविटी बढ़ेगी और सभी क्षेत्रों में आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा। सीएम ने आगे कहा ये परियोजनाएं जीवन की समग्र गुणवत्ता में सुधार और राज्य के सामाजिक-आर्थिक विकास को बढ़ावा देने की देश की प्रतिबद्धता के अनुरूप हैं। स्वीकृत पुलों में चार प्रबलित सीमेंट कंक्रीट पुल, राष्ट्रीय राजमार्ग 313 पर दो पुल और एक स्टील मिश्रित पुल हैं। बाद में मुख्यमंत्री ने 'एक्स' पर अपने पोस्ट में कहा -अरुणाचल प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए नरेंद्र मोदी की अटूट प्रतिबद्धता के कारण सेतु बंधन योजना के माध्यम से कनेक्टिविटी में अंतर को पाटना संभव हो सका है। नए पुलों से हमारे लोगों की सुविधा बढ़ेगी और स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी बढ़ावा मिलेगा। ये भी पढ़ें..Operation Ajay: ‘ऑपरेशन अजय’ के तहत इजराइल से 212 भारतीयों की हुई वतन वापसी

मंत्री नितिन गडकरी ने दी सौगात

वहीं केंद्रीय मंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर यह भी पोस्ट किया कि इन पुलों का निर्माण सेतु बंधन योजना के तहत किया जाएगा। अपनी पोस्ट में गडकरी ने लिखा, 'सेतु बंधन योजना के तहत, हमने वित्तीय वर्ष 2023-24 में अरुणाचल प्रदेश राज्य के लिए 118.50 करोड़ रुपये की लागत वाली 7 पुल परियोजनाओं को मंजूरी दी है।'

कहां बनाएं जाएंगे पुल?

इन परियोजनाओं में पूर्वी कामेंग जिले के लाचांग और गोआंग क्षेत्रों में पचा नदी पर दो कंक्रीट के पुल बनाए जाएंगे। इसके अलावा, एनएच-313 पर निचले दिबांग जिले में रोइंग-अनीनी रोड से एनएचपीसी कॉलोनी के माध्यम से न्यू चिडु गांव तक तीन पुल बनाए जाएंगे। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)