
ये भी पढ़ें..Article 370 हटाना संवैधानिक रूप से वैध, 4 साल बाद मोदी सरकार के फैसले पर लगी ‘सुप्रीम’ मुहर प्रधानमंत्री ने जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के लोगों को आश्वासन दिया कि उनके सपनों को पूरा करने के लिए केंद्र सरकार की प्रतिबद्धता अटूट है। हम यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं कि प्रगति का लाभ न केवल आप तक, बल्कि अनुच्छेद 370 के कारण पीड़ित हमारे समाज के सबसे कमजोर और हाशिए पर मौजूद वर्गों तक भी पहुंचे।Today's Supreme Court verdict on the abrogation of Article 370 is historic and constitutionally upholds the decision taken by the Parliament of India on 5th August 2019; it is a resounding declaration of hope, progress and unity for our sisters and brothers in Jammu, Kashmir and…
— Narendra Modi (@narendramodi) December 11, 2023
एससी के फैसले का बीजेपी ने किया स्वागत, जानें किसने क्या कहा
भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले का स्वागत किया है. नड्डा ने एक्स पर अपने संदेश में कहा कि बीजेपी अनुच्छेद 370 को लेकर माननीय सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए फैसले का स्वागत करती है. सुप्रीम कोर्ट की संवैधानिक पीठ ने अनुच्छेद 370 और 35ए को हटाने के लिए दिए गए फैसले, उसकी प्रक्रिया और उद्देश्य को सही ठहराया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने जम्मू-कश्मीर को देश की मुख्य विचारधारा में शामिल करने का ऐतिहासिक काम किया है, इसके लिए मैं और करोड़ों कार्यकर्ता प्रधानमंत्री का हृदय से आभार व्यक्त करते हैं।केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि अनुच्छेद 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर में शांति और सामान्य स्थिति लौट आई है। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आज के फैसले से यह साबित हो गया है कि अनुच्छेद 370 हटाने का फैसला पूरी तरह से संवैधानिक था। गृह मंत्री ने सोशल मीडिया पर अनुच्छेद 370 हटने के बाद हुए बदलावों का जिक्र किया और अपनी सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई।I welcome the Honorable Supreme Court of India's verdict upholding the decision to abolish #Article370.
On the 5th of August 2019, PM @narendramodi Ji took a visionary decision to abrogate #Article370. Since then peace and normalcy have returned to J&K. Growth and development… — Amit Shah (@AmitShah) December 11, 2023

उमर अब्दुल्ला ने कहा कि मैं कोर्ट के फैसले से निराश हूं
अनुच्छेद 370 को रद्द करने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा कि वह निराश हैं लेकिन हतोत्साहित नहीं हैं, संघर्ष जारी रहेगा। वहीं जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है, जम्मू-कश्मीर के लोग इससे खुश नहीं हैं, लेकिन हमें इसे स्वीकार करना होगा।Disappointed but not disheartened. The struggle will continue. It took the BJP decades to reach here. We are also prepared for the long haul. #WeShallOvercome #Article370
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) December 11, 2023