पौड़ीः राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने शुक्रवार दोपहर करीब 1:00 बजे सपत्नीक ज्वाल्पा देवी मंदिर में पूजा-अर्चना की। मुख्य पुजारी नवीन चंद्र अंथवाल और सुरेंद्र कुकरेती ने पूजा संपन्न करवाई।
पूजा से पूर्व दंपति ने हरियाली माता के दर्शन किए और पूजा की। करीब एक घंटे तक चले इस पूजा कार्यक्रम के दौरान श्रद्धालुओं को मंदिर परिसर से बाहर रखा गया। पूजा के बाद उन्होंने मंदिर समिति के पदाधिकारियों से बातचीत की। इस मौके पर गोसेवा आयोग के उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद अंथवाल भी मौजूद रहे।
पूजा-अर्चना के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहे। डोभाल दंपति के मंदिर पहुंचते ही राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित मंदिर का मुख्य दरवाजा बंद कर दिया गया। इस दौरान भारी सुरक्षा बल तैनात रहा। ज्वाल्पा देवी के दर्शन के बाद वह सपरिवार पौड़ी के लिए रवाना हो गए। डोभाल शनिवार को अपने पैतृक गांव घीड़ी जा सकते हैं। पिछले साल उन्होंने गांव में अपने पैतृक मंदिर में पूजा की थी।
पूरा दौरा रखा गया गुप्त
एनएसए अजीत डोभाल गुरुवार देर शाम ऋषिकेश पहुंचे थे। अजीत डोभाल देर रात गंगा दर्शन के लिए परमार्थ गंगा तट पर भी पहुंचे। शुक्रवार सुबह वह परमार्थ निकेतन में परमाध्यक्ष स्वामी चिदानंद मुनि व पत्नी के साथ यज्ञ में शामिल हुए।
उन्होंने विश्व शांति के लिए यज्ञ में आहुतियां डाली। सुबह करीब 8:30 बजे एनएसए अजीत डोभाल यहां से पौड़ी के लिए रवाना हो गए।
यह भी पढ़ेंः-मुस्लिम शायर ने मीराबाई के पदों का उर्दू शायरी में किया अनुवाद
हालांकि उनका ये पूरा दौरा निजी और गुप्त रखा गया है, लेकिन बताया जा रहा है कि वे शनिवार को पुनः स्वर्गाश्रम स्थित परमार्थ निकेतन आश्रम लौटेंगे और यहां गंगा आरती में शामिल होने के बाद रात्रि विश्राम करेंगे।