देश क्राइम

अलापन बनर्जी को जान से मारने की धमकी देने वाला गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस

alapan-1-1

कोलकाताः पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्य सचिव अलापन बनर्जी को जान से मारने की धमकी देने वाले को आखिरकार कोलकाता पुलिस की टीम ने धर दबोचा है। मंगलवार सुबह कोलकाता पुलिस के संयुक्त आयुक्त (अपराध) मुरलीधर शर्मा ने इस बारे में जानकारी दी है।

पुलिस के संयुक्त आयुक्त (अपराध) ने बताया कि मुख्य आरोपित का नाम डॉक्टर अरिंदम सेन (41) है। वह केपीसी मेडिकल कॉलेज में काम करता है। उसने अपने ड्राइवर 46 वर्षीय रमेश साव के जरिए अलापन बनर्जी को पत्र भेजा था।

मुरलीधर ने बताया कि कलकत्ता विश्वविद्यालय की कुलपति सोनाली चक्रवर्ती बनर्जी जो अलापन बनर्जी की पत्नी हैं, उन्हें डॉक्टर सेन ने ही पत्र भेजा था। इस मामले में सोमवार को सबसे पहले 46 साल के विजय कुमार कायल को गिरफ्तार किया गया था, जो रासबिहारी एवेन्यू में रहता है और टाइपिंग का काम करता है। अलापन बनर्जी की हत्या की धमकी वाला पत्र इसी ने टाइप की थी। उससे जब गहन पूछताछ की गई तो उसने डॉक्टर अरिंदम सेन के बारे में बताया, जो राजा राममोहन राय सरणी का रहने वाला है। पुलिस ने बिना देरी किए उसे भी धर दबोचा। दोनों से पूछताछ में पता चला कि डॉक्टर अरिंदम ने पत्र भेजा था। उसने अपने ड्राइवर के जरिए ड्राफ्ट को टाइपिस्ट के पास भेजा था, जहां से पत्र को टाइप करने के बाद कोलकाता के ही शरत बोस रोड पोस्ट ऑफिस से सोनाली चक्रवर्ती के नाम पर भेजा गया था। उसने उस दिन सात पत्र भेजे थे, जो अलग-अलग लोगों के नाम पर भेजे गए हैं।

यह भी पढ़ेंः-विराट कोहली के सपोर्ट में उतरे सहवाग, कप्तानी से न हटाने...

मुरलीधर शर्मा ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आरोपित दिमागी तौर पर स्वस्थ नहीं है और टीवी न्यूज़ तथा अन्य जरिए से मिलने वाले समाचारों के जरिए काफी प्रभावित रहता है। उसने अलापन बनर्जी को जान से मारने की धमकी वाला पत्र क्यों भेजा है, इस बारे में पूछताछ की जा रही है। गिरफ्तार किए गए सभी लोगों को दोपहर के समय कोर्ट में पेश किया जाएगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)