मुंबई: शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पार्टी के नेता संजय राउत (Sanjay Raut) को धमकी देने के आरोप में पुलिस ने मयूर शिंदे को गिरफ्तार कर लिया है। मयूर शिंदे के साथ संजय राउत (Sanjay Raut) की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर बीजेपी ने अब संजय राउत के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग की है।
दरअसल, संजय राउत (Sanjay Raut) को कुछ दिन पहले एक धमकी भरा फोन आया था और राउत ने कांजुरमार्ग थाने में मामला दर्ज कराया था। मामले की जांच करते हुए पुलिस ने रिजवान जुल्फिकार अंसारी और शाहिद अंसारी नाम के दो लोगों को गिरफ्तार किया था। इन दोनों की निशानदेही पर आज पुलिस ने इस मामले में मयूर शिंदे को भी गिरफ्तार कर लिया है।
ये भी पढ़ें..मुंबई के जुहू में समुद्र में डूबे चार नाबालिग, 3 के शव बरामद, 1...
भाजपा व मनसे ने साधा निशाना -
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राम कदम ने संवाददाताओं से कहा कि मयूर शिंदे संजय राउत (Sanjay Raut) और उनके भाई सुनील राउत के दोस्त हैं। अब यह सामने आया है कि संजय राउत ने अपनी पुलिस सुरक्षा बढ़ाने के लिए इस तरह की साजिश रची, इसलिए संजय राउत के खिलाफ भी मामला दर्ज किया जाना चाहिए। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के महासचिव देशपांडे ने कहा कि अपनी सुरक्षा बढ़ाने के लिए इतने निचले स्तर पर गिरना उचित नहीं है। संजय राउत के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। संजय राउत ने कहा कि बहुत जल्द दूध का दूध और पानी का पानी साफ हो जाएगा. उन्होंने मयूर शिंदे का नाम लेते हुए कहा कि वह किस पार्टी से जुड़े हैं, यह जल्द ही सामने आ जाएगा।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)