उत्तर प्रदेश फीचर्ड

वेब सीरीज ‘तांडव’ मामले में बयान दर्ज कराने पहुंचीं अपर्णा पुरोहित

aparna

लखनऊः विवादित वेब सीरीज ‘तांडव’ के मामले में मंगलवार को अपना बयान दर्ज कराने के लिए अमेजॉन प्राइम की नेशनल हेड अपर्णा पुरोहित हजरतगंज कोतवाली पहुंची। इलाहाबाद उच्च न्यायालय की सिंगल बेंच के न्यायाधीश दिनेश कुमार सिंह ने इस मामले में सोमवार को नेशनल हेड अपर्णा पुरोहित को हजरतगंज कोतवाली में पहुंचकर अपने बयान दर्ज कराने के निर्देश दिए थे। विवेचक ने अपर्णा को मंगलवार का समय दिया था।

इसके बाद अमेजॉन प्राइम की नेशनल हेड अपर्णा पुरोहित हजरतगंज कोतवाली में बयान दर्ज कराने पहुंचीं। उल्लेखनीय है कि वेब सीरीज ‘तांडव’ के कुछ दृश्यों को लेकर हिन्दू संगठनों ने आपत्ति जताते हुए कहा कि इससे उनकी धार्मिक भावना को ठेस पहुंची है। इस मामले में लखनऊ समेत प्रदेश के कई जनपदों में हिन्दु संगठनों ने मुकदमे दर्ज कराए थे।

यह भी पढ़ें-चिटफंड कंपनी के 10 संचालकों की साढ़े तीन करोड़ रुपये की...

वेब सीरीज में विवादित सीन को लेकर हजरतगंज कोतवाली में तैनात अतिरिक्त इंस्पेक्टर अमरनाथ यादव ने मुकदमा दर्ज कराया था। इस मामले में पुलिस ने तकरीबन 100 सवालों की सूची तैयार की है। इससे पहले इस प्रकरण में लखनऊ पुलिस की एक टीम वेब सीरीज के निर्देशक और अन्य लोगों का बयान दर्ज कराने पहुंची थी।