अनंतनागः जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में कोकरनाग के वत्नार इलाके में शनिवार दोपहर से आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच जारी मुठभेड़ में सेना का एक जवान शहीद (solider martyr) हो गया है। जिसके बाद आतंकियों के खात्मे के लिए सेना ने बड़ा ऑपरेशन शुरू किया है। दरअसल जिले के कोकरनाग इलाके के वतनार में आतंकियों की मौजूदगी की पुख्ता सूचना मिलने के बाद पुलिस के विशेष दस्ते एसओजी, सेना तथा सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने पूरे इलाके की घेराबंदी करके तलाशी अभियान शुरू किया।
ये भी पढ़ें..जिला बदर अपराधी ने खौफ फैलाने के लिए किशोर को दी तालिबानी सजा, वीडियो वायरल
इस दौरान इलाके में छिपे आतंकियों ने सुरक्षाबलों को पास आते देखकर गोलीबारी शुरु कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। शुरुआती मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से सेना की 19 आरआर का एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तुरंत अन्य जवानों ने मौके से निकालकर पास के अस्पताल पहुंचाया, जहां उपचार के दौरान जवान शहीद (solider martyr) हो गया। क्षेत्र में दोनों ओर से गोलीबारी अभी जारी है।
इससे पहले दक्षिण कश्मीर के शोपियां में हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने आतंकी संगठन लश्कर-ए-ताइबा के चार दहशतगर्दों को मार गिराया था। मारे गए चारों स्थानीय आतंकियों से पुलवामा के मुरन से बैंक गार्ड से लूटी गई 12 बोर की राइफल समेत हथियार बरामद किए गए हैं। पुलिस के अनुसार मारे गए आतंकियों की शिनाख्त सुगन के शौकीन अहमद ठोकर व फारूक अहमद भट, हेफकुरी के आकिब अहमद ठोकर व वसीम अहमद ठोकर के रूप में हुई है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)