जोधपुरः शहर के निकटवर्ती लोरड़ीदेजगरा गांव के समीप मंगलवार देर शाम आर्मी जिप्सी और कार के बीच भिड़ंत में आर्मी मेजर की दर्दनाक मौत हो गई। उनके साथ दो अन्य सिपाही भी थे, जो कि घायल हो गए जिन्हें मथुरादास माथुर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घटना के संबंध में आर्मी अफसरों को सूचना दी गई है। बुधवार को अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें..महबूबा मुफ्ती बोलीं – ‘गांधी का भारत’ अब ‘गोडसे का भारत’ बनता दिख रहा, क्रिकेट मैच का दिया उदाहरण
झंवर थानाधिकारी मनोज परिहार ने बताया कि रेपिड सिग्रल यूनिट आर्मी के मेजर मनदीपसिंह अलवर में पदास्थित थे। वे जैसलमेर में कार्यालय ड्यूटी के लिए गए हुए थे। मंगलवार शाम वे जैसलमेर से जोधपुर होते हुए अलवर जा रहे थे। वे आर्मी जिप्सी में सवार थे और साथ में दो सिपाही विकास और विकास पांडे भी थे। इनकी जिप्सी जब लोरड़ी देजगरा गांव की सरहद में पहुंची तब सामने बाड़मेर पासिंग नंबर की फोरच्यूनर गाड़ी से जोरदार भिड़ गई।
इस हादसे में आर्मी मेजर मनदीप सिंह की मृत्यु हो गई, जबकि सिपाही विकास और विकास पांडे घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए एमडीएमएच में भर्ती करवाया गया है। मेजर के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। घटना में आर्मी को इसकी सूचना दी गई है। अग्रिम कार्रवाई बुधवार को की जाएगी। फॉरच्यूनर कार में कौन सवार था, इस बारे में फिलहाल पुलिस ने स्पष्ट नहीं किया है। मगर वह बाड़मेर पासिंग नंबर की बताई है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)