क्राइम

लॉन्चा में आतंकी ठिकाने से हथियार और गोला-बारूद बरामद, सुरक्षा बलों ने चलाया तलाशी अभियान

blog_image_661a7682420db

Jammu Kashmir: जम्मू संभाग के रियासी जिले में शनिवार को सुरक्षा बलों ने एक आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़ किया। यहां से इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) और विस्फोटकों के साथ हथियारों और गोला-बारूद का जखीरा बरामद किया गया है।

लॉन्चा इलाके में चलाया तलाशी अभियान

एक पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि माहौर इलाके में एक ठिकाने की मौजूदगी के बारे में विश्वसनीय जानकारी पर कार्रवाई करते हुए, पुलिस और सेना द्वारा माहौर के लॉन्चा इलाके में एक संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया गया था। तलाशी एवं घेराबंदी अभियान के दौरान सुरक्षा बलों ने लॉन्चा इलाके में एक आतंकवादी ठिकाने का पता लगाया और मौके से भारी मात्रा में गोला-बारूद और  हथियार बरामद किया।

यह भी पढ़ेंः-डिप्टी सीएम पाठक बोले- यूपी में इंडी गठबंधन का सफाया तय, अखिलेश को हार का भय

हथियार व गोला बारूद बरामद

बरामदगी में दो इलेक्ट्रिक डेटोनेटर के साथ एक टिफिन आईईडी, दो पिस्तौल, दो मैगजीन, पिस्तौल के 19 राउंड, 400 ग्राम विस्फोटक पाउडर, एके 47 के 40 राउंड, नियंत्रण रेखा की चार तस्वीरें, सिक्सर पिस्तौल के पांच राउंड, एक इलेक्ट्रिक डेटोनेटर शामिल हैं। इसके अतिरिक्त छह (9 वोल्ट) डीसी बैटरी, दो लिथियम आयन 12 वोल्ट बैटरी, 40 मीटर बिजली के तार के दो बंडल, 5 मीटर प्लास्टिक रस्सी, एक स्टील प्लेट, स्टील ग्लास, एक बैग और तीन फटी हुई बेडशीट।

रियासी की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मोहिता शर्मा के मुताबिक, खबर लिखे जाने तक माहौर इलाके में सेना के साथ संयुक्त अभियान जारी है और रियासी में सुरक्षा बल देश विरोधी तत्वों के किसी भी नापाक इरादे को नाकाम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)