लखनऊ: एथीस्ट रिपब्लिक के संस्थापक अर्मिन नवाबी ने अब हिन्दुओं की आस्था का अपमान किया है। अर्मिन ने हिन्दुओं की आराध्य माँ काली की एक बेहद भद्दी और बेहूदा तस्वीर एडिट कर ट्विटर पर शेयर की है और उसके साथ बेहद ही शर्मनाक संदेश भी लिखा है। बता दें, इसके पहले अर्मिन नवाबी ने कुरान के पन्नों पर थूकने और उन्हें फाड़ने का काम किया था।
अर्मिन नवाबी ने ट्विटर पर माँ काली की एक भद्दी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है, “मैं हिन्दू धर्म से प्यार करने लगा। मुझे पहले नहीं पता था कि तुम्हारी देवियाँ इतनी कामुक हैं। कोई व्यक्ति कोई और धर्म क्यों अपनाएगा?”
https://twitter.com/ArminNavabi/status/1301580270139846658बता दें, जिस तरह से इस तस्वीर में देवी काली को चित्रित किया गया है और अर्मिन नवाबी ने सन्देश दिया है, उस पर कई लोगों ने आपत्ति जताई है। लोगों का कहना है कि, यह नास्तिकता नहीं बल्कि बलात्कारी मानसिकता को दर्शाता है। एक अन्य ट्विटर यूजर ने लिखा है कि अर्मिन नवाबी यह सिर्फ इसलिए कर रहे हैं क्योंकि वह भी जानता है कि उसे हिन्दुओं से कभी भी जान का खतरा नहीं हो सकता। इस ट्विटर यूजर ने लिखा है कि उसे इस बात पर गर्व भी है और अर्मिन नवाबी अब हिन्दुओं को सिर्फ इसलिए निशाना बना रहा है क्योंकि वह कुरान को अपमानित करने के बाद मुस्लिम्स का ध्यान भटकना चाहता है। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने भी अर्मिन को सोशल मीडिया पर करारा जवाब दिया है...
https://twitter.com/KanganaTeam/status/1301721323735900162बता दें, अर्मिन नवाबी एक पूर्व ईरानी मुस्लिम और AtheistRepublic.com (एथीस्ट रिपब्लिक) का संस्थापक हैं, उन्होंने मुस्लिमों की पवित्र किताब कुरान पर थूककर उसे फाड़ दिया था और साथ ही लोगों से अपनी निजी जिम्मेदारी पर ऐसा ही करने की सलाह भी दी थी। अर्मिन नवाबी ने मंगलवार (सितम्बर 01, 2020) को ट्विटर पर एक वीडियो ट्वीट किया, जिसमें वह कुरान के पन्नों पर थूकते हैं और फिर उसके पन्ने फाड़ देते हैं। इसके साथ ही उन्होंने एक हैशटैग लिखा है – “कुरान का अपमान करो।” इसके बाद स्वीडन में कुरान जलाओ रैली आयोजित की गई और रैली के दौरान कुरान की प्रतियों को जलाया भी गया। बाद में वहां बड़े पैमाने पर हिंसा और आगजनी हुई।
https://twitter.com/ArminNavabi/status/1300833122943217664