Kho Gaye Hum Kahan, Mumbai: बॉलीवुड कलाकार अनन्या पांडे, आदर्श गौरव और सिद्धांत चतुर्वेदी की हाल ही में रिलीज फिल्म खो गए हम कहां हैं। ये फिल्म रिलीज के बाद से ही चर्चा में बनी हुई हैं। खो गए हम कहां इस साल की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई हैं। फिल्म को देखने के बाद ना सिर्फ दर्शक बल्कि कई सेलेब्स ने इसकी जमकर तारीफ की है। जिसमें अब अर्जुन कपूर और आयुष्मान खुराना का नाम भी शामिल हो गया है।
आयुष्मान खुराना और अर्जुन कपूर ने फिल्म को देखने के बाद सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। जिसमें दोनों ने फिल्म की तारीफ की है। बता दें कि खो गए हम कहां फिल्म का प्रीमियर बीते 26 दिसंबर को ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर हुआ था।
अर्जुन कपूर और आयुष्मान खुराना ने की तारीफ
इंस्टा पर फिल्म की तारीफ करते हुए आयुष्मान ने लिखा कि, लव इट। जबकि अर्जुन कपूर ने भी अपने इंस्टा स्टोरी पर लिखा कि, 'खो गए हम कहां' फिल्म देखने का एक एक्सपीरियंस बहुत अलग था। फिल्म की स्टोरी, एक्टिंग और डायरेक्शन बहुत अच्छा था। अभी हम जिस समय में रहते हैं और जिन मुद्दों से हम जूझते हैं उन्हें बहुत खूबसूरती से दिखाया गया है।
ये भी पढ़ें: Movierulz 2023: इन Websites से फ्री में डाउनलोड होंगी Bollywood, Hollywood और Telugu movies!
अभिनेता ने अपनी पोस्ट में कलाकार अनन्या, आदर्श और सिद्धांत की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि, आपने जो ब्रदरहुड फिल्म में शेयर किया है वही फिल्म की जान है। वो दोस्ती जो आपको ये महसूस कराती हैं कि ये हम में से एक है।
Katrina Kaif को भी पसंद आई फिल्म
बता दें कि अर्जुन और आयुष्मान के अलावा मलाइका आरोड़ा और कैटरीना कैफ ने भी फिल्म की तारीफ की थी। कैटरीना ने रिव्यू देते हुए लिखा था कि, मुझे ये फिल्म बहुत पसंद आई, ये फिल्म जरूर देखें। फिल्म में मलाइका ने बहुत छोटा सा किरदार निभाया है। अभिनेत्री ने फिल्म के डायरेक्टर अर्जुन वरैन की तारीफ करते हुए उन्हें कूल बताया है।
मलाइका अरोड़ा ने आगे लिखा कि, मुझे फिल्म बहुत ज्यादा पसंद आई। फिल्म बहुत अच्छी तरह से लिखी गई है, उतनी ही खूबसूरती से दिखाया भी गया है। मुझे लगता है कि केवल एक अच्छा इंसान ही ऐसी फिल्म बना सकता है। साथ ही उन्होंने बताया कि वो इस फिल्म का हिस्सा बनकर काफी खुश हैं।
खो गए हम कहां की कहानी
अगर हम बात करें फिल्म खो गए हम कहां फिल्म की तो इसकी कहानी तीन दोस्तों पर आधारित है। ये तीनों दोस्त- इमाद, अहाना और नील की है जो अपनी अपनी लाइफ में आगे बढ़ने की कोशिश करते हैं और अपनी ऑनलाइन पहचान को रियल लाइफ के साथ बैलेंस करने की कोशिश करते हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)