फीचर्ड मनोरंजन

एआर रहमान की बेटी खतीजा ने की सगाई, पोस्ट शेयर कर कही यह बात

A R Rahman's daughter  Khatija announces engagement; to wed audio engineer.

चेन्नईः म्यूजिक इंडस्ट्री के निर्देशक ए.आर. रहमान की बेटी खतीजा रहमान ने ऑडियो इंजीनियर रियासद्दीन शेख मोहम्मद के साथ सगाई की है। उन्होंने इसकी खुशखबरी देते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर की। खतीजा कभी सार्वजनिक तौर पर लोगों के सामने नहीं आई है। उन्हें धार्मिक और आध्यात्मिक दोनों माना जाता है।

उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, अल्लाह की मेहरबानी से उद्यमी और ऑडियो इंजीनियर रियासद्दीन शेख मोहम्मद के साथ सगाई का ऐलान करते हुए खुशी हो रही है। मेरे जन्मदिन पर 29 दिसंबर को सगाई हुई थी, जिसमें परिवार के सदस्य और करीबी दोस्तों को ही शामिल किया गया था।

यह भी पढ़ें-सैनिकों को मिलेगी नई डिजिटल पैटर्न वाली लड़ाकू वर्दी, निफ्ट ने किया है डिजाइन

रियास ने भी सोशल मीडिया पर लिखा, अल्लाह की मेहरबानी से मुझे खतीजा रहमान, संगीतकार, निर्माता और परोपकारी शख्स के साथ अपनी सगाई की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। यह सगाई 29 दिसंबर को परिवार और प्रियजनों और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में खतीजा के जन्मदिन पर हुई। खतीजा ने रियास को जवाब देते हुए कहा, मैं आभारी हूं कि रियासद्दीन आप मेरी जिंदगी का हिस्सा बने हैं। इंशा अल्लाह। अल्लाह उम्मा बारिक।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)