बिहार

रेलवे सुरक्षा बल के SI और कांन्स्टेबल के 4600 रिक्त पदों पर आवेदन हुआ शुरू

railway-rpf-bharti

पूर्वी चंपारण: रेलवे भर्ती बोर्ड ने युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर प्रदान किया है। भर्ती बोर्ड ने रेलवे सुरक्षा बल में एसआई और कांस्टेबल के कुल 4660 रिक्त पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं, जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया 15 अप्रैल से शुरू हो चुकी है।

ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं आवेदन

रेलवे सुरक्षा बल में भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार आरपीएफ की आधिकारिक वेबसाइट rpf. Indianrailways.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 15 मई तक है. एसआई पद के लिए अभ्यर्थियों की शैक्षणिक योग्यता की मान्यता. मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से स्नातक उत्तीर्ण होना आवश्यक है। जबकि न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 28 वर्ष है।

यह भी पढ़ेंः-Lok Sabha Election 2024: दिल्ली की 7 सीटों पर इन उम्मीदवारों के बीच है मुकाबला

आरपीएफ कांस्टेबल पद के लिए दसवीं पास होना अनिवार्य

वहीं, आरपीएफ कांस्टेबल पद के लिए शैक्षणिक योग्यता किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं/मैट्रिकुलेशन है। जबकि उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 28 वर्ष है। आरक्षित वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों को नियमानुसार अधिकतम आयु में छूट दी जाती है. चल जतो। आयु की गणना 1 जुलाई 2024 रखी गई है। भर्ती के लिए सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 500 रुपये और एससी/एसटी/पीएच और महिला उम्मीदवारों को 250 रुपये का भुगतान करना होगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)