प्रयागराज: उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के सत्र जुलाई 2022-23 के लिए प्रवेश की तिथि 31 अक्टूबर तक बढ़ा दी गई है। यह निर्णय विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. सीमा सिंह ने लिया है। इस निर्णय से प्रदेश के सुदूरवर्ती छात्र लाभान्वित होंगे।
ये भी पढ़ें-Chhattisgarh Tourism को बढ़ावा देने को मोटल व रिजाॅर्ट को लीज...
प्रवेश प्रभारी डॉ. ज्ञान प्रकाश यादव ने यह जानकारी देते हुए बताया कि मुक्त विश्वविद्यालय में इस समय ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया प्रदेश के सभी 12 क्षेत्रीय केंद्रों से सम्बद्ध लगभग 1300 अध्ययन केंद्रों पर संचालित की जा रही है। जिन्होंने अभी तक प्रवेश नहीं लिया है, उनको एक अवसर और प्रदान करते हुए अंतिम तिथि 15 अक्टूबर से आगे बढ़ाकर 31 अक्टूबर कर दी गई है। इस बार प्रवेश प्रक्रिया को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए प्रवेश पोर्टल पर आवश्यक सुधार किए गए हैं, जिससे छात्रों को असुविधा न हो। इस तरह की व्यवस्था से प्रवेशार्थी भी सचेत रहेंगे और फॉर्म भरने में उन्हें किसी प्रकार की असुविधा नहीं होगी।
मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी डॉ प्रभात चंद्र मिश्र ने बताया कि इस व्यवस्था में सुधार से छात्रों को काफी राहत मिली है। प्रवेशार्थियों की संख्या में भी आशातीत वृद्धि रिकॉर्ड की जा रही है। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय में प्रवेश के इच्छुक छात्र समस्त कार्यक्रमों के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय वर्ष में 31 अक्टूबर तक ऑनलाइन शुल्क जमा करते हुए प्रवेश ले सकते हैं।
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…