मुंबईः सेलिब्रिटी कपल अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की शादी की आज चैथी सालगिरह है। इस खास मौके पर अनुष्का शर्मा ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर अनदेखी तस्वीरें साझा करते हुए विराट कोहली को शादी की सालगिरह की बधाई दी है। अनुष्का ने लिखा- कोई आसान रास्ता नहीं, कोई शॉर्टकट नहीं। मैं तुम्हारा पसंदीदा गाना और शब्द जो तुमने हमेशा जिया है। ये शब्द हमारे रिश्ते के साथ हर चीज के लिए सही हैं। धारणाओं और नजरियों से भरी इस दुनिया में तुम्हारे जैसा इंसान बनने के लिए काफी साहस चाहिए। शुक्रिया मुझे प्रेरित करने के लिए जब मुझे इसकी जरूरत थी और अपना दिमाग खुला रखने के लिए जब तुम्हें सुनने की जरुरत थी।
बराबरी की शादी तभी संभव है, जब दोनों सिक्योर हों। और तुम सबसे सिक्योर शख्स हो जिसे मैं जानती हूँ। जैसा कि मैंने पहले कहा कि भाग्यशाली वे लोग हैं जो आपकी सच्चाई जानते हैं, आपकी उपलब्धियों के पीछे आपकी आत्मा को जानते हैं। ईश्वर करे कि प्यार ईमानदारी, पारदर्शिता और सम्मान हमेशा हमारा मार्गदर्शन करे। ईश्वर करे कि हम कभी मस्ती करना बंद न करें। वहीं विराट कोहली ने भी अनुष्का को शादी की सालगिरह की बधाई देते हुए लिखा-4 साल मेरे सिली जोक्स झेलने के लिए, मुझे प्यार करने के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया। सोशल मीडिया पर दोनों का यह पोस्ट वायरल हो रहा है। फैंस दोनों को शादी की सालगिरह की बधाई दे रहे हैं।
(1/3)
— Virat Kohli (@imVkohli) December 11, 2021
4 Years of you handling my silly jokes and my laziness ?. 4 years of you accepting me for who Iam everyday and loving me regardless of how annoying I can be. 4 years of the greatest blessing god could’ve showered on us. pic.twitter.com/SvsGCePjy7
यह भी पढ़ें-Good News: भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के घर गूंजने वाली है किलकारी
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के सबसे फेमस कपल में से एक हैं। विरुष्का के नाम से मशहूर अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की मुलाकात साल 2013 में एक शैम्पू के विज्ञापन के दौरान हुई थी। इसके बाद दोनों एक-दूसरे को डेट करने लगे थे और अक्सर कई मौकों पर साथ भी नजर आते थे। दोनों ने 11 दिसंबर 2017 को इटली में परिवार की मौजूदगी के बीच शादी की थी और इसी साल 11 जनवरी को दोनों एक प्यारी सी बेटी के माता-पिता बने जिसका नाम उन्होंने वामिका रखा।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)