Anurag Thakur: नीतीश कुमार ने एक बार फिर से एनडीए में वापसी की है और एनडीए में दोबारा वापसी के बाद सरकार बनाई है। इसके बाद से कई नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आई है। जिसमें अब केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) का नाम भी शामिल है। अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने नीतीश कुमार के एनडीए में वापसी के बाद कहा कि, नीतीश कुमार शुरू से एनडीए के सहयोगी थे। जब-जब उन्होंने आईएनडीआई गठबंधन के साथ जाने का प्रयास किया, तब-तब बिहार में जंगल राज की वापसी हुई।
एक बार फिर जब नीतीश कुमार की एनडीए में वापसी हुई है तब हम यह सुनिश्चित करेंगे कि, बिहार में सुशासन हो, विकास हो। इस गठबंधन से बिहार के विकास को बल मिलेगा और बिहारवासियों की आशाओं और आकांक्षाओं की पूर्ति होगी।
फीचर्ड
राजनीति