नई दिल्लीः केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने कहा कि भारत मनोरंजन क्षेत्र में विश्व गुरु बनने की ओर बढ़ रहा है। मीडिया और मनोरंजन क्षेत्र हर साल 20 प्रतिशत की वृद्धि दर से बढ़ रहा है।
क्या है आईएफएफआई
ठाकुर ने सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान 54वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि आईएफएफआई का आयोजन 20 से 28 नवंबर तक गोवा में किया जाएगा। यह फिल्मों के लिए एक वैश्विक मंच है। यहां दुनिया की बेहतरीन फिल्मों को मंच मिलता है और सम्मानित किया जाता है।
पैदा होंगे रोजगार के अवसर
ठाकुर ने कहा कि भारत हर साल दुनिया में सबसे ज्यादा फिल्में बनाता है। देश में ओटीटी (ओवर-द-टॉप) प्लेटफॉर्म का तेजी से विस्तार हो रहा है। ओटीटी पर हजारों घंटे का कंटेंट उपलब्ध है। भारतीय फिल्में और वेब सीरीज ओटीटी पर खूब देखी जा रही हैं। यह क्षेत्र रोजगार के अवसर पैदा करने में अहम भूमिका निभा रहा है। अब ओटीटी कैटेगरी में भी बेहतर फिल्मों को सम्मानित किया जाएगा।
यह भी पढ़ेंः-Delhi Pollution: बेकाबू हुआ प्रदूषण, दिल्ली में फिर लौटा ऑड-ईवन, इन पर भी लगा प्रतिबंध
ठाकुर ने कहा कि आईएफएफआई के प्रति दुनिया भर के फिल्म निर्माताओं का आकर्षण बढ़ा है। इस बार विदेशी फिल्मों की एंट्री में तीन गुना बढ़ोतरी हुई है। इस साल गोवा में होने वाले 54वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में मशहूर हॉलीवुड अभिनेता माइकल डगलस को प्रतिष्ठित सत्यजीत रे एक्सीलेंस इन फिल्म लाइफटाइम अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा।
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)