मुंबईः सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने वाले दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने हाल ही में फिल्म आरआरआर के निर्देशक एसएस राजामौली से मुलाकात की। अभिनेता ने इस खास मुलाकात की कुछ तस्वीरें व वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा-क्या कमाल का आदमी है और क्या कमाल की बातचीत थी, एसएस राजामौली के साथ गोवा फेस्ट पर।
What an awesome man! And what an amazing conversation it was with one and only, the maverick @ssrajamouli at @goafestlive1. Wonderful to talk to him about joint families, childhood stories, our epics & of course about life in cinema!Jai Ho! ? #RRR #TheKashmirFiles #Blockbusters pic.twitter.com/rlr2vivn2o
— Anupam Kher (@AnupamPKher) May 7, 2022
संयुक्त परिवारों, बचपन की कहानियों, हमारे महाकाव्यों और निश्चित रूप से सिनेमा में जीवन के बारे में उनसे बात करके बहुत अच्छा लगा! जय हो। इन तस्वीरों में अनुपम खेर एसएस राजामौली से मिलते हुए नजर आ रहे हैं। तस्वीरें गोवा फेस्ट की हैं, जहां पर अनुपम खेर और एसएस राजामौली की मुलाकात स्टेज पर हुई थी। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि दोनों की ये मुलाकात काफी शानदार रही। कुछ तस्वीरों में दोनों हाथ मिलाते दिख रहे हैं, तो कुछ में दोनों एक-दूसरे के गले मिलते दिख रहे हैं।
ये भी पढ़ें..रिश्वत लेने के आरोप में नगर निगम के तीन कर्मचारी गिरफ्तार,...
सोशल मीडिया पर ये तस्वीरें वायरल हो रही हैं। उल्लेखनीय है कि हाल ही में अनुपम खेर अपने करीबी दोस्त व अभिनेता अनिल कपूर के साथ मिलकर एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर थियेटर में देखी थी। इसकी जानकारी खुद अनुपम खेर ने दी थी। वहीं अनुपम खेर के वर्कफ्रंट की बात करें तो अनुपम खेर फिल्म कार्तिकेय 2 में अभिनय करते नजर आएंगे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)