
मुंबईः बॉलीवुड के दो दिग्गज कलाकार, पड़ोसी और जिगरी यार अनुपम खेर और अनिल कपूर की दोस्ती बॉलीवुड के गलियारों में काफी फेमस है। अच्छे पड़ोसी होने के नाते दोनों एक-दूसरे के दुख-सुख में तो शामिल ही होते हैं, वहीं अपने पुराने दिनों की यादें भी फैंस के साथ ताजा करते रहते हैं। इसी कड़ी में अनुपम खेर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अनिल कपूर के साथ एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें दोनों फिल्म निर्माता-निर्देशक यश चोपड़ा के घर के बाहर खड़े होकर अपने संघर्ष के दिनों को याद कर रहे हैं।
सुबह सुबह मोर्निंग वॉक पर जाते हुए @AnilKapoor और मैं #YashChopra जी घर के सामने रुके और अपनी पुरानी यादें ताज़ा की और आशीर्वाद भी लिया! हमारी (ख़ासकर मेरी) ज़िंदगी में यश जी का बहुत contribution है! Thank you ji आपके प्यार के लिए! Incidentally today is #33YearsOfChandni! ?? pic.twitter.com/xJhFqzeKbH
— Anupam Kher (@AnupamPKher) September 14, 2022
अनुपम खेर ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, मॉर्निंग वॉक पर जाते हुए अनिल कपूर और मैं यश चोपड़ा घर के सामने रुके, पुरानी यादें ताजा की और आशीर्वाद भी लिया! हमारी, खासकर मेरी जिंदगी में यश का बहुत बड़ा योगदान है! शुक्रिया सरजी, आपके प्यार और आपके साथ बिताए हुए लम्हों के लिए! सौभाग्य से आज चांदनी फिल्म ने 33 साल पूरे कर लिए हैं। अनुपम खेर वीडियो में कहते नजर आ रहे हैं कि जब वह स्ट्रगल कर रहे थे तो सबसे पहले यश चोपड़ा के घर पहुंचे थे। अनुपम खेर एक थिएटर आर्टिस्ट रह चुके हैं, यहीं से उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की थी। एक नाटक करने के दौरान यश चोपड़ा ने जब उन्हें देखा तो तभी कह दिया था कि तुम आगे जाकर जरूर कुछ बड़ा करोगे और ऐसा हुआ भी।
ये भी पढ़ें..IPL: मुंबई इंडियंस ने जहीर खान और महेला जयवर्धने को सौंपी...
अनुमप खेर यश चोपड़ा की करीब सभी फिल्मों में नजर आ चुके हैं, लेकिन आज उनकी फिल्म चांदनी के 33 साल पूरे कर लिए हैं। इस फिल्म में अनुपम खेर भी अहम भूमिका में नजर आए थे। वहीं अनिल कपूर की बात करें तो उन्होंने भी अपने संघर्ष के दिनों में यश चोपड़ा के घर पर ही दस्तक दी थी, जिसके बाद उन्हें उनकी कई फिल्मों में काम करने का अवसर मिला। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है और दोनों के फैंस के अलावा कई बॉलीवुड सेलेब्स भी इस पर जमकर कमेंट कर रहे हैं।
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…