मुंबईः फिल्म ’आदिपुरुष’ (Adipurush) का विवाद दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है। फिल्म के डायलॉग्स ने दर्शकों को सबसे ज्यादा हैरान किया है। खासकर दर्शकों को भगवान हनुमान (Lord Hanuman) के डायलॉग्स पर आपत्ति है। नतीजतन, संवाद लेखक मनोज मुंतशिर (Manoj Muntashir) निशाने पर आ गए हैं। दर्शकों के गुस्से को देखने के बावजूद आदिपुरुष (Adipurush) के मेकर्स अपने बयान पर कायम हैं। मनोज मुंतशिर (Manoj Muntashir) यह कहकर खुद का बचाव कर रहे हैं कि आज की पीढ़ी को लेकर फिल्म के संवाद लिख गये हैं। अब लेखक मनोज मुंतशिर के एक और बयान ने सनसनी मचा दी है।
फिल्म में भगवान हनुमान (Lord Hanuman) के संवाद ’जलेगी तेरे बाप की...’ के बाद मनोज मुंतशिर ने नया बयान देकर एक और विवाद को न्यौता दे दिया है। मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में मनोज मुंतशिर (Manoj Muntashir) ने कहा, ’हनुमान के डायलॉग श्रीराम जैसे नहीं हैं, क्योंकि हनुमान भगवान (Lord Hanuman) नहीं भक्त हैं। हम हनुमान को भगवान इसलिए मानते हैं, क्योंकि उनकी भक्ति में शक्ति थी। मुंतशिर के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर लोगों के रिएक्शन आने शुरू हो गए। कई लोगों ने मुंतशिर को सलाह दी कि वह इंटरव्यू बिल्कुल न दें। एक ने कमेंट किया कि “सिर टूट गया है...यह भगवान हनुमान शंकर का रूप है।“ एक अन्य शख्स ने लिखा, “मनोज मुंतशिर पहले इंटरव्यू देना बंद करो।“
ये भी पढ़ें..Shehnaaz Gill: इटली की सड़क पर ब्लैक ब्यूटी बन शहनाज गिल...