प्रदेश उत्तर प्रदेश फीचर्ड

बेसिक शिक्षा मंत्री का ऐलान, इसी माह होगी यूपीटीईटी की परीक्षा

06dl_m_138_06122021_1

लखनऊः बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी ने कहा कि इसी महीने यूपीटीईटी की परीक्षा कराई जाएगी। पिछले माह टीईटी परीक्षा पेपर लीक होने की वजह से रद हो गयी थी। इस पूरे प्रकरण में पुलिस धरपकड़ कर रही है। सरकार ने परीक्षा नियामक प्राधिकरण के सचिव संजय उपाध्याय को आरोपी मानकर उनके खिलाफ कार्रवाई की। मंत्री सतीश द्विवेदी से जब यह पूछा गया कि क्या इस गड़बड़ी के पीछे केवल संजय ही आरोपी हैं? इस पर उन्होंने कहा कि गड़बड़ी सामने आने पर जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की गयी है। यदि कोई और दोषी होगा तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी ने भाजपा के प्रदेश मुख्यालय पर शिक्षा के क्षेत्र में अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं। उन्होंने कहा कि योगी सरकार के कार्यकाल को शिक्षा क्षेत्र में किये गए कार्यों की वजह से स्वर्णिम काल के रूप में जाना जाएगा। एक करोड़ 16 लाख बच्चे थे। अब एक करोड़ 80 लाख हैं। हमारी सरकार ने ऑपरेशन कायाकल्प में सवा लाख विद्यालय बनाये। एक लाख 25 हजार शिक्षकों की भर्ती की गई। योगी सरकार के कार्यकाल में बेसिक शिक्षा से उच्च शिक्षा तक पहले पायदान पर खड़ा है। 51 डिग्री कालेज बनाये गए है। मिशन रोजगार के तहत पांच लाख नौजवानों को नौकरी मिली है।

यह भी पढ़ें-संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुई किशोरियां बरेली में मिलीं

उन्होंने कहा कि नकल के लिए जो प्रदेश जाना जाता था, वह अब पारदर्शी व्यवस्था दी जा रही है। जो शिक्षा व्यवस्था अराजकता की शिकार थी, आज बेसिक से लेकर उच्च शिक्षा गुणवत्ता पूर्वक है, जिससे रोजगार मिल रहा है। उत्तर प्रदेश में भाजपा की योगी आदित्यनाथ सरकार आने के बाद प्राथमिक विद्यालयों की स्थिति में आमूलचूल परिवर्तन हुए है। भवनों के निर्माण से लेकर सौंदर्यीकरण भी कराया गया है। विद्यालयों में रंगाई पुताई से लेकर फर्नीचर तक की व्यवस्था की गयी है। बच्चों को अच्छे ड्रेस दिए गए हैं। उन्हें अच्छी किताबें दी गई हैं। कक्षाएं भी इस सरकार में सुचारू रूप से चल रही हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)