देश फीचर्ड राजनीति

सनातन धर्म पर उदयनिधि स्टालिन का विवादित बयान, बीजेपी ने विपक्षी गठबंधन को घेरा, कही ये बात

Annamalai Udhayanidhi Stalin controversial statement on Sanatan Dharma
चेन्नई: भाजपा की तमिलनाडु इकाई खेल एवं युवा मामलों के राज्य मंत्री उदयनिधि स्टालिन के सनातन धर्म  दिए गए बयान के खिलाफ बड़े पैमाने पर अभियान चलाएगी। मुख्यमंत्री एम.के. शनिवार को तमिलनाडु प्रोग्रेसिव राइटर्स फोरम की बैठक को संबोधित करते हुए स्टालिन के बेटे मंत्री ने कहा कि 'सनातन धर्म को मच्छर, मलेरिया, डेंगू और कोरोना की तरह खत्म करना है। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष के. अन्नामलाई ने कहा कि उदयनिधि स्टालिन, जो इंडिया ब्लॉक का हिस्सा हैं, देश में सनातन धर्म में विश्वास करने वाली बहुसंख्यक आबादी के नरसंहार का आह्वान कर रहे थे। भाजपा नेता ने कहा कि यह ''80 प्रतिशत आबादी का नरसंहार'' होगा। एक्स पर एक पोस्ट में, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, "गोपालपुरम परिवार का एकमात्र संकल्प राज्य की जीडीपी से अधिक संपत्ति जमा करना है। थिरु उदयनिधि स्टालिन, आपने और आपके पिता, या उनके या आपके विचारकों ने ईसाई मिशनरियों से विचार खरीदे हैं और उन मिशनरियों का विचार मूर्खों को अपनी दुर्भावनापूर्ण विचारधारा को बढ़ावा देने के लिए तैयार करना है। https://youtu.be/1mfID5dSjmE?si=UCa8vP8H-_sNZqIG   यह भी पढ़ें-MP: नर्मदापुरम में दूधी नदी में नहाते समय 5 युवक डूबे, 2 के शव बरामद, तीन की तलाश जारी अन्नामलाई ने यह भी कहा कि तमिलनाडु आध्यात्मिकता की भूमि है और डीएमके के लिए सबसे अच्छी बात यह होगी कि वह किसी कार्यक्रम में माइक पकड़कर अपनी नाराजगी व्यक्त करे। उदयनिधि के बयान को लेकर बीजेपी भी इसे देशभर में बड़ा अभियान बनाने की योजना बना रही है। बीजेपी पहले ही सवाल उठा चुकी है कि क्या इंडिया फ्रंट ने मुंबई में अपनी बैठक में इस पर सहमति जताई थी। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)