मुंबईः भोजपुरी सिंगर अंकुश राजा का हर गाना यूं तो उनके चाहने वालों को हमेषा ही पसंद आता है। अंकुश राजा के सॉन्ग रिलीज होते ही वायरल हो जाते हैं। भोजपुरी म्यूजिक लवर्स उनके सॉन्ग के दीवाने हैं। अब सिंगर को न्यू सॉन्ग ’आंचरा ओढ़ावे के कब मिली’ रिलीज हो गया है जोकि बेहद कमाल का है। उनके इस सॉन्ग को भी उनके फैंस और म्यूजिक लवर्स ने हाथों हाथ लिया है जिस वजह से सॉन्ग तेजी से वायरल हो गया है।
राजघराना फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड प्रस्तुत गाना ’आंचरा ओढ़ावे के कब मिली’ को बेहद कम समय में लाखों व्यूज मिल चुके हैं। इस सॉन्ग को लेकर सिंगर अंकुश राजा भी बेहद एक्साइटेड नजर आए। सिंगर ने कहा कि युवाओं के सेंटिमेंट को टच करता हुआ हमारा यह गाना है। हम भोजपुरी ऑडियंस से अपील करेंगे कि आप इसे खूब प्यार और आशीर्वाद दें। गाना ’आंचरा ओढ़ावे के कब मिली’ को राजघराना फिल्म्स के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है।
ये भी पढ़ें..भगवान महाकाल के दरबार पहुंचीं Sara Ali Khan, भस्म आरती में...
सॉन्ग में अंकुश राजा के साथ सपना चौहान की केमिस्ट्री बेहद कमाल की नजर आ रही है। अंकुश राजा के गानों की धूम भोजपुरी वर्ल्ड में खूब गूंजती है। उनका यह गाना भी इतना पॉपुलर होने लगा है कि लोग इस पर रील्स भी बना रहे हैं। गाने का थीम दो प्रेमियों के बीच के संवाद पर आधारित है, जिसमें प्रेमिका प्रेमी से अपने रिलेशनशिप को शादी के रिश्ते में परिवर्तित करने की चाह रखती है। उसके इस भाव को गाने में पिरो कर शानदार प्रस्तुति भोजपुरी म्यूजिक लवर्स को पसंद भी आ रही है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)
मनोरंजन