Ankita Lokhande: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान इन दिनों अपने विवादित टीवी रिएलिटी शो बिग बॉस को होस्ट कर रहे हैं। इस बार बिग बॉस के घर में टीवी अभिनेत्री अंकिता लोखंडे अपने पति विक्की जैन के साथ पहुंची। जब से दोनों ने शो में एंट्री ली है तभी से दोनों को लेकर अलग अलग खबरें आ रही है। अब इसी बीच 'वीकेंड का वार' एपिसोड में, करण जौहर ने विक्की जैन को अपनी पत्नी अंकिता लोखंडे के लिए अपनी मां के सामने स्टैंड नहीं लेने को लेकर फटकार लगाई।
अंकिता लोखंडे ने विक्की जैन को बताया कि, थेरेपी रूम में उनकी मां के साथ उनकी क्या बातचीत हुई थी। अंकिता ने विक्की को बताया कि, मेरी मम्मी को पापा यानी ससुर ने कॉल करके कहा था कि, क्या आप भी अपने पति को ऐसे ही चप्पल-जूते फेंककर मारती हैं। आपकी औकात क्या है।
Ankita Lokhande और विक्की जैन के बीच हुई बहस
अपने पापा के इन शब्दों के लिए अंकिता लोखंडे को सॉरी कहने की बजाय विक्की जस्टिफाई करते हुए बोलें कि, 'अगर तुम्हारे पापा ये सब देखते तो क्या रिएक्ट करते। मुझे ऐसा लगता है कि उन्हें और उनकी फैमिली को अहंकारी दिखाया जा रहा है। अंकिता लोखंडे और उनकी फैमिली को विक्टिम बताया जा रहा है।' इसके बाद विक्की जैन कहते हैं कि, 'क्या मेरी फैमिली ने आपके साथ किसी भी चीज के लिए रोक-टोक की या आपके पहनावे पर कभी कुछ कहा?'
ये भी पढ़ें: पत्नी को साथ जयपुर ले जाना चाहता था पति, इनकार किया तो मारी दी गोली, अरेस्ट!
इसके बाद अभिनेत्री ने जवाब दिया कि, हमारी फैमिली ने हमें इस तरह नहीं देखा, मैंने आपकी फैमिली से बहुत प्यार और सम्मान पाया है और मैं उसे खोना नहीं चाहती इसलिए मैं सॉरी कह रही हूं।
अंकिता और सुशांत के रिश्ते पर बोलें विक्की
इसके बाद विक्की जैन ने अंकिता लोखंडे और सुशांत सिंह राजपूत के रिश्ते के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि, 'जब मैं आपके परिवारवालों के साथ रहने आया तो क्या मैंने कभी दामाद वाला एटीट्यूड दिखाया था? हमेशा एक बेटे की तरह आपके परिवार के साथ रहा। विक्की ने कहा कि, जब वो अंकिता के साथ रिलेशनशिप में आए थे, उनका पिछला रिश्ता, जो नेशनल टीवी पर बहुत फेमस था। उसको लेकर उनको काफी कुछ झेलना पड़ा, उन्होंने वो सब संभाला। उन्होंने कहा कि, तुमने अपनी मर्जी से मुझसे शादी की... अगर तुम्हें कोई एतराज होता तो तुम मुझसे शादी नहीं करतीं।'
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)