Ankita Lokhande: छोटे पर्दे की मशहूर अभिनेत्री अंकिता लोखंडे को हाल ही में अपने विवादित रिएलिटी टीवी शो 'बिग बॉस-17' में देखा था। इस शो में वो टॉप 5 में अपनी जगह बनाने में कामयाब हो गई थी लेकिन विनर नहीं बन पाई। अंकिता लोखंडे को बाहर कर दिया गया था, बिग बॉस का खिताब मुनव्वर फारूकी ने जीता था। 'बिग बॉस' ट्रॉफी की प्रबल दावेदार मानी जा रहीं अंकिता लोखंडे को चौथे स्थान से संतोष करना पड़ा। हालांकि अब इसी बीच अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है।
Ankita Lokhande को मिली बड़ी फिल्म
बिग बॉस शो के बाद अब अंकिता की लॉटरी लग गई है। जी हां बता दें कि उनको एक बड़ी फिल्म मिली है। जल्द ही वे बॉलीवुड के एक पॉपुलर एक्टर के साथ नजर आएंगी। अंकिता लोखंडे ने सोशल मीडिया पर अपने नए प्रोजेक्ट का ऐलान किया है। हिंदी सिनेमा के मशहूर अभिनेता रणदीप हुडा के साथ अंकिता 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' फिल्म में काम करेंगी।
Prashant Kumar बनाए गए यूपी के नए कार्यवाहक DGP, पूर्व सीएम अखिलेश ने उठाए सवाल
Ankita Lokhande ने खुद दी जानकारी
उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि, 'यह इतिहास के अध्याय में खोए हुए एक नेता पर प्रकाश डालने का एक प्रयास है। बिग बॉस-17 के तुरंत बाद एक नया अध्याय शुरू करना बहुत खास है। मैं ज़ी स्टूडियोज द्वारा निर्मित आनंद पंडित और रणदीप हुडा के साथ इस प्रोजेक्ट का हिस्सा बनने के लिए सभी की आभारी हूं। इसे 22 मार्च 2024 को अपने नजदीकी सिनेमाघरों में देखना न भूलें।'
अंकिता के प्रशंसक खुश हैं और उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं। आपको बता दें कि, फिल्म 'स्वातंत्र वीर सावरकर' इसी 22 मार्च 2024 को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। सबसे खास बात ये है कि फिल्म मुख्य रूप से हिंदी और मराठी दोनों भाषाओं में रिलीज होगी। इस फिल्म में 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' के बलिदान की अमरगाथा दिखाई जाएगी।
अगर हम बात करें अंकिता के काम की तो वो इससे पहले कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका में नजर आ चुकी है इसमे उन्होंने झलकारीबाई का किरदार निभाया था।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)