चंडीगढ़ः छह महीने पहले राजस्थान से पाकिस्तान गई अंजू बुधवार को अटारी-वाघा सीमा के जरिए भारत (india) लौट आईं। अंजू ने अपने फेसबुक फ्रेंड नसरुल्लाह से पाकिस्तान में शादी की थी। अमृतसर पहुंचने पर सुरक्षा एजेंसियों ने उनसे कई घंटों तक पूछताछ की। इसके बाद अंजू को अमृतसर से फ्लाइट के जरिए दिल्ली भेजा गया।
फिर वापस जाएगी पाकिस्तान
अमृतसर एयरपोर्ट पर अंजू ने मीडिया से ज्यादा बात नहीं की। उसने कहा कि वह खुश है। इससे ज्यादा वह कुछ भी कमेंट नहीं करना चाहतीं। अंजू को भारत-पाकिस्तान सीमा तक छोड़ने आए नसरुल्लाह ने दावा किया कि वह बच्चों से मिलकर अगले महीने पाकिस्तान वापस आएंगी।
अंजू ने पाकिस्तान के अपने फेसबुक फ्रेंड नसरुल्लाह से शादी की थी, जो खैबर पख्तूनख्वा में रहता है। जिसके बाद पाकिस्तान ने उनका वीजा एक साल के लिए बढ़ा दिया। अब वह पाकिस्तान सरकार से एनओसी लेकर ही भारत आई हैं। सुरक्षा एजेंसियों का दावा है कि वह अपने बच्चों को भी साथ ले जाना चाहती है।
ऐसे हुई थी दोस्ती
दरअसल, साल 2020 में अंजू और नसरुल्लाह की मुलाकात फेसबुक पर हुई थी। नसरुल्लाह पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा के ऊपरी दीर जिले का रहने वाला है। फेसबुक पर उनकी दोस्ती आगे बढ़ी तो उन्होंने एक-दूसरे के कॉन्टैक्ट नंबर ले लिए। दोनों की व्हाट्सएप पर बातचीत होने लगी। ये बातचीत करीब दो साल तक चलती रही। इसी बीच अंजू और नसरुल्ला ने एक दूसरे से मिलने की इच्छा जताई, जब नसरुल्ला ने भारत आने में असमर्थता जताई तो अंजू पाकिस्तान आने के लिए तैयार हो गई।
यह भी पढ़ेंः-मंगलुरु IED विस्फोट मामले में 2 आईएस आतंकियों के खिलाफ दायर हुआ आरोप पत्र
अंजू की सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के नसरुल्लाह से दोस्ती हुई थी, जो बाद में प्यार में बदल गई। जिसके बाद अंजू पाकिस्तान चली गईं। पाकिस्तान पहुंचकर अंजू ने इस्लाम धर्म अपना लिया और नसरुल्लाह से शादी कर ली। अंजू की पहली शादी राजस्थान के अरविंद से हुई थी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)