मुंबईः आज एक्टर रणबीर कपूर अपना 41वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर उनकी फिल्म ‘एनिमल’ का टीजर (Animal Teaser) जारी हो गया है। मेकर्स ने फिल्म के टीजर रिलीज के लिए इस स्पेशल दिन को चुना। टीजर की बात करें तो इसमें रणबीर बिल्कुल नए अवतार में दिखेंगे। टीजर से अंदाजा लगाया जा रहा है कि फिल्म की कहानी पिता-पुत्र के रिश्ते और अंडरवर्ल्ड पर आधारित होगी।
‘एनिमल’ के टीजर (Animal Teaser) ने फैंस की धड़कनें बढ़ा दी हैं। टीजर के शुरुआत में दिख रहा है कि अनिल कपूर अपने बेटे रणबीर को थप्पड़ मार रहे हैं, लेकिन रणबीर के चेहरे पर एक दबी मुस्कुराहट नजर आती है। टीजर (Animal Teaser) में रणबीर का नया लुक दर्शकों को चैंका रहा है, वहीं उनकी एक्टिंग भी काफी दमदार है। 2.26 मिनट के टीजर में रणबीर के दो अवतार दिखते हैं। पहला उनका सीधा-सादा अवतार, जो अपने पिता से बेहद प्यार करता है, तो वहीं दूसरे अवतार में रणबीर अंडरवर्ल्ड के तेज तर्रार बादशाह की तरह दिखते हैं। ये भी पढ़ें..Mission Raniganj Trailer: मिशन रानीगंज का शानदार ट्रेलर जारी, अक्षय की...View this post on Instagram