हरिद्वार: लक्सर के खानपुर के पोडोवाली गांव में लाखों खर्च कर बनाया गया पशु सेवा केंद्र शोपीस बनकर रह गया है। ग्रामीणों को इस पशु सेवा केंद्र से कोई फायदा नहीं मिल पा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि केंद्र पर कोई पशुधन प्रसार अधिकारी नहीं बैठता है। कई बार शिकायत किए जाने के बाद भी पशु सेवा केंद्र की सुध नहीं ली जा रही है।
ग्रामीणों अतर सिंह, फूल सिंह, राजबीर आदि का कहना है कि, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के कार्यकाल में यह पशु सेवा केंद्र बनाया गया था। तब से लेकर आज तक इस पशु सेवा केंद्र पर कोई पशुधन प्रसार अधिकारी नहीं आता है। ग्रामीणों को इस पशु सेवा केंद्र से कोई सुविधा नहीं मिल पा रही है। यह पशु सेवा केंद्र केवल एक शोपीस है। लोगों ने बताया कि उन्हें अपने पशुओं के लिए या तो 14 किलोमीटर चलकर लक्सर जाना पड़ता है या फिर खानपुर जाना पड़ता है। उन्हें पशुओं के स्वास्थ्य संबंधी सेवाएं लक्सर खानपुर से लेनी पड़ती हैं।
यह भी पढ़ें- कोरोना काल में आर्थिक मंदी मजदूरों को उचित मजदूरी न देने का आधार नहीं: सुप्रीम कोर्टइस पशु सेवा केंद्र का उन्हें कोई लाभ नहीं मिल पा रहा है। साथ ही केन्द्र में किसी की तैनाती न होने के कारण लोगों ने अवैध अतिक्रमण कर लिया है। खानपुर के पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. गुरप्रीत सिंह ने बताया कि सेंटर पर पशुधन प्रसार अधिकारी एफडी खान की तैनाती की गई है। उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले की जांच की जाएगी।