फीचर्ड मनोरंजन

Animal Movie Review: रणबीर कपूर का शानदार परफार्मेंस, रोंगटे खड़े कर देंगे एक्शन सीन

Animal Teaser Out: Ranbir's powerful 'Dahaad' as 'Animal', the teaser is full of action
animal-teaser Animal Movie Review: "ये लोग कबीर सिंह को हिंसक कहते हैं, मैं उन्हें दिखाऊंगा कि हिंसक फिल्म क्या होती है।" चार साल पहले डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने एक इंटरव्यू में अपने आलोचकों को इन शब्दों से जवाब दिया था। अब यह कहना अतिश्योक्ति नहीं होगी कि संदीप ने साल 2023 में 'एनिमल' जैसी फिल्म देकर अपने वादे पूरे किए। रणबीर कपूर की बहुचर्चित 'एनिमल' आखिरकार सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है, लेकिन असल में यह फिल्म महज एक यह दिखाने का प्रयास करें कि एक हिंसक फिल्म क्या होती है। जहां तक फिल्म की कहानी की बात है तो यह एक नाज़ुक और उतने ही अजीब पिता-बेटे के रिश्ते की कहानी है, जो रोमांस, कॉमेडी से लेकर रिवेंज ड्रामा तक अलग-अलग मोड़ लेती है। भारत के सबसे अमीर और प्रतिष्ठित उद्योगपतियों में से एक बलबीर सिंह पर जानलेवा हमला होता है और बलबीर सिंह के बेटे रणविजय सिंह यह पता लगाने की जिम्मेदारी लेते हैं कि इस हमले के पीछे कौन है। ऊपर से देखने पर यह एक साधारण कहानी लगती है, लेकिन धीरे-धीरे हमें एहसास होता है कि यह इतनी सरल नहीं है। करीब 3 घंटे 21 मिनट की इस फिल्म की कहानी और स्क्रीनप्ले बेहतरीन नहीं है, फिल्म कुछ जगहों पर थोड़ी फीकी है, लेकिन फिर भी संदीप आखिरी मिनट तक सस्पेंस बरकरार रखने में कामयाब रहे हैं। ये भी पढ़ें..Film Review: विक्की कौशल ने जीता दिल, लेकिन कहानी फीकी !

जबरदस्त हैं एक्शन सीन

फिल्म का बाकी संगीत बहुत अलग है। मूल रूप से यह कहानी का अनुसरण करता है, आपको गाने वहां सुनने को मिलते हैं जहां उनकी आवश्यकता होती है। हर्षवर्द्धन रामेश्वर का बैकग्राउंड स्कोर भी बेहतरीन है। खासकर उस बैकग्राउंड स्कोर का असली मजा रणबीर और बॉबी देओल के बीच फाइट सीन के दौरान देखा जा सकता है। अमित रॉय की सिनेमैटोग्राफी अद्भुत है। इसके साथ ही फिल्म में एक्शन भी काफी जबरदस्त है। खासतौर पर इंटरवल से पहले का 18 मिनट का एक्शन सीक्वेंस दर्शकों के रोंगटे खड़े कर देगा। यह फिल्म बच्चों के लिए नहीं है क्योंकि इसमें कई बोल्ड सीन, किसिंग सीन, गाली-गलौज और खून-खराबा शामिल है।

प्रभाव छोड़ते हैं बाॅबी देओल

अभिनय के मामले में बॉबी देओल भी हैं, लेकिन पूरी फिल्म में उनका कोई डायलॉग नहीं है कि बॉबी का किरदार कौन है? उसकी पृष्ठभूमि क्या है? ये सब आपको फिल्म के मध्यांतर के बाद पता चलता है। बॉबी का काम शानदार है। प्रेम चोपड़ा, सुरेश ओबेरॉय, तृप्ति डिमरी और शक्ति कपूर ने भी अच्छा अभिनय किया है। कहानी में अनिल कपूर का किरदार थोड़ा कमज़ोर लगता है, लेकिन उन्होंने हमेशा की तरह बढ़िया काम किया है। अन्य सह-कलाकारों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है। ऐक्टर: रणबीर कपूर,अनिल कपूर,रश्मिका मंदाना,बॉबी देओल,शक्ति कपूर,तृप्ति ड‍िमरी,सुरेश ओबेरॉय,प्रेम चोपड़ा,उपेंद्र लिमये डायरेक्टर : संदीप रेड्डी वांगा समयावधि - 3 घंटे 21 मिनट रेटिंग: 4 स्टार   (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)