Animal Box Office Collection मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल ने बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा दिया है। शानदार कमाई कर रही है। फिल्म को न सिर्फ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर बल्कि विदेशों में भी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। एनिमल ने 6 दिनों में 500 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है। जबकि घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म एनिमल के कमाई का आंकड़ा 300 करोड़ के पार पहुंच गया है। संदीप रेड्डी वांगा निर्देशित एनिमल में रणबीर कपूर,अनिल कपूर, रश्मिका मंदाना, बॉबी देओल और तृप्ति डिमरी जैसे कलाकार प्रमुख भूमिका में हैं। फिल्म एनिमल 01 दिसंबर को रिलीज हुई थी।
'एनिमल' ने छह दिनों में कितनी कमाई की
फिल्म एनिमल ने अपनी रिलीज के दिन ही मजबूत शुरुआत की थी। पहले ही दिन फिल्म ने 63.80 करोड़ रुपये की कमाई की थी। छह दिनों के अंदर ही फिल्म एनिमल 300 करोड़ के क्लब में एनिमल शामिल हो गई है। फिल्म में जहां रणबीर कपूर लीड रोल में हैं तो वहीं अनिल कपूर ने उनके पिता का किरदार निभाया है। इसके अलावा फिल्म में रश्मिका मंदाना, बॉबी देओल और तृप्ति डिमरी भी अहम भूमिका में हैं।
ये भी पढ़ें..Bigg Boss 17: सुशांत को याद कर फिर रोईं अंकिता, बोलीं- वह बहुत…
पठान-जवान का तोड़ा रिकॉर्ड
'एनिमल' ने छह दिनों में शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' और 'पठान' का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। 'पठान' ने रिलीज के छठे दिन 25.5 करोड़ रुपये का बिजनेस किया, जबकि 'जवान' ने 24 करोड़ रुपये की कमाई की। हालांकि रिकॉर्ड्स के मामले में 'एनिमल' सनी देओल की फिल्म 'गदर 2' से पिछड़ गई। 'गदर 2' ने रिलीज के छठे दिन 32.37 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है। ‘एनिमल’ ने रिलीज के छठे दिन यानी बुधवार को 30.00 करोड़ का कलेक्शन किया । इसी के साथ ‘Animal’ का 6 दिनों का कुल कलेक्शन 312.96 करोड़ हो गया है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)