नई दिल्लीः 69वीं अंतरराष्ट्रीय मिस यूनिवर्स का खिताब मैक्सिको की एंड्रिया मेजा ने जीत लिया है। वहीं भारत की मिस इंडिया एडलिन कास्टलिनो थर्ड रनरअप बनकर ही संतुष्ट होना पड़ा। मिस इंडिया एडलिन कास्टलिनो के टाॅप-5 में पहुंचने का भारत के लोग यह उम्मीद लगा रहे थे कि इस बार भारत मिस यूनिवर्स का खिताब जीतेगा पर भारतीय फैंस को निराशा हाथ लगी।
The new Miss Universe is Mexico!!!! #MISSUNIVERSE pic.twitter.com/Mmb6l7tK8I
— Miss Universe (@MissUniverse) May 17, 2021
फ्लोरिडा के सेमिनोल हार्ड रॉक होटल में 69वें मिस यूनिवर्स समारोह का आयोजन किया गया था। जहां पूर्व मिस यूनिवर्स जोजिबिनी टूंजी ने मैक्सिको की एंड्रिया मेजा को ताज पहनाया। वहीं मिस यूनिवर्स 2021 प्रतियोगिता में ब्राजील की जूलिया गामा फर्स्ट रनरअप रहीं। वहीं पेरू की जेनिक मैकेटा सेकंड रनरअप रहीं। भारत की एडलिन कास्टलिनो थर्ड रनरअप और डोमिनिकन रिपब्लिक की किम्बर्ली जिमेनेज फोर्थ रनरअप बनीं।
यह भी पढ़ेंःकासंगज के सदर विधायक देवेंद्र सिंह राजपूत की पत्नी का कोरोना...
मिस यूनिवर्स एंड्रिया मेजा चिहुआहुआ टूरिज्म की एंबेसडर हैं। इतना ही नहीं वह एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में काम करती हैं। मेजा अपने स्व-शीर्षक एथलेटिक कपड़ों के ब्रांड एंड्रिया मेजा एक्टिववियर की मालिक भी हैं। पिछले साल साउथ अफ्रीका की जोजिबिनी टुंजी ने मिस यूनिवर्स का खिताब जीता था। कोरोना के चलते इस बार प्रतियोगिता में देरी हुई थी। इस कारण जोजिबिनी टुंजी सबसे लंबे समय तक मिस यूनिवर्स रहने वाली पहली महिला बन गयी है।