आंध्र प्रदेश ट्रेन हादसे में अब तक 14 की मौत, 100 से ज्यादा घायल, 22 ट्रेनें रद्द, 18 का रूट डायवर्ट
Published at 30 Oct, 2023 Updated at 30 Oct, 2023
Andhra Pradesh Train accident: आंध्र प्रदेश के विजयनगरम में रविवार रात दो ट्रेनों के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में कई डिब्बे पटरी से उतर गए जिसमें अब तक 14 यात्रियों की मौत हो गई है। जबकि 113 लोग घायल बताए जा रहे हैं। हादसे के बाद राहत और बचाव दल मौके पर पहुंच गया है और फंसे हुए लोगों को निकालने की कोशिश की जा रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक, कोथावलासा ‘मंडल’ (ब्लॉक) में कंटकप्पल्ली के विशाखापत्तनम-पलासा पैसेंजर (ट्रेन नंबर 08532) से टक्कर के बाद विशाखापत्तनम-रायगड़ा पैसेंजर (ट्रेन नंबर 08504) की कुछ बोगियां पटरी से उतर गईं। घटना को लेकर आंध्र प्रदेश के सीएम वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने तत्काल राहत उपाय करने और विजयनगरम के पास के जिलों से जितनी संभव हो उतनी एम्बुलेंस मौके पर भेजने का निर्देश दिया है।
ये भी पढ़ें..लखनऊ: PGI में बेड न मिलने से पूर्व सांसद के बेटे ने स्ट्रेचर पर ही तोड़ा दम, डॉक्टरों ने हाथ तक नहीं लगाया
22 ट्रेनें रद्द, 18 का बदला रूट
रायगड़ा पैसेंजर गाड़ी में लगभग 1400 यात्री सवार थे। इसकी चार बोगी पटरी से उतर गई थीं। गैस कटर के माध्यम से एक बोगी से घायलों और शवों को निकाला गया। राहत और बचाव का काम जारी है। अन्य तीन डिब्बों में फंसे लोगों को निकाला जा रहा है। वहीं इस रूट से गुजरने वाली करीब 22 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। जबकि 18 ट्रेनों का रूट डायवर्ट कर दिया गया है।
सीएम रेड्डी ने 10-10 लाख रुपये मुआवजे का किया ऐलान
उधर आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए मृतकों के परिवारों को 10-10 लाख रुपये और घायलों को 2-2 लाख रुपये की मुआवजा देने का ऐलान किया है। ईसीआर ने दुर्घटना से संबंधित जानकारी प्रदान करने के लिए एक हेल्पलाइन स्थापित की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ने मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने घायलों के जल्दी ठीक होने की प्रार्थना की। साथ ही मृतकों के परिजनों को पीएमएनआरएफ से 2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की।
(अन्य खबरों के लिएहमेंफेसबुकऔरट्विटरपर फॉलो करें व हमारेयूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)