अमरावतीः आंध्र प्रदेश में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां चलती स्कूल बस में ड्राइवर को अचानक दिल का दौरा पड़ (driver heart attack) गया। इस स्कूल बस में करीब 40 छात्र सवार थे। हालांकि ड्राइवर ने बस में सवार 40 बच्चों को बचा लिया। मिली जानकारी के मुताबिक, बुधवार को आंध्र प्रदेश के बापटला जिले में एक स्कूल बस छात्रों को लेकर जा रही थी। 53 वर्षीय ड्राइवर गुर्राला एडुकोंडालु बस को मायलावरम, उप्पलापाडु और वेम्पारा गांवों से होते हुए अडांकी शहर के एक निजी स्कूल में ले जा रहा था। तभी रास्ते में ये हादसा हो गया।
पुलिस के मुताबिक, उप्पलपाडु से आगे बढ़ने के बाद बस ड्राइवर को दिल का दौरा (driver heart attack) पड़ा। लेकिन, बेहोश होने से पहले ही ड्राइवर ने कुछ ही सेकेंड में बस रोक दी, जिससे बड़ा हादसा टल गया। स्थानीय लोग तुरंत बस ड्राइवर को अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। छात्रों को दूसरे ड्राइवर द्वारा उसी बस में स्कूल ले जाया गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें..गुजरात में दर्दनाक सड़क हादसा, दो वाहनों की जबरदस्त टक्कर में 4 की मौत, कार के उड़े परखच्चे
दिल का दौरा पड़ने से खाई में गिरी बस
इससे कुछ दिन पहले उत्तर प्रदेश में भी ऐसी ही दिल दहला देने वाली घटना सामने आई थी। यहां एक सरकारी बस के ड्राइवर को बस चलाते समय दिल का दौरा पड़ गया। बस में 40 से ज्यादा यात्री सवार थे। इस दौरान 15-20 बसें खाई में गिर गईं। 20 यात्री घायल हो गए लेकिन सभी बच गए। यहां हादसा दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर मसूरी के पास हुआ। इस घटना का खौफनाक वीडियो सामने आया था जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे बस बेकाबू हो गई और रेलिंग से टकराने के बाद खाई में जा गिरी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)