वेलिंगटनः न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम की उप-कप्तान एमी सैटरथवेट (Amy Satterthwaite) ने 15 साल के करियर पर विराम लगाते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। न्यूजीलैंड क्रिकेट द्वारा 2022-23 सीज़न के लिए वार्षिक अनुबंध में शामिल न किये जाने के बाद सैटरथवेट ने संन्यास लेने का फैसला किया। सैटरथवेट 2018 और 2019 में न्यूजीलैंड टीम की कप्तान थीं, उन्होंने 2007 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया और देश के लिए 111 टी-20 और 145 एकदिवसीय मैच खेला।
ये भी पढ़ें..दुश्मन के ठिकानों को निशाना बनाने के लिए सेना खरीदेगी MRPKS सिस्टम
सैटरथवेट (Amy Satterthwaite) ने न्यूजीलैंड क्रिकेट की ओर से जारी एक आधिकारिक बयान में कहा, "मैं बहुत दुख के साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से अपनी सेवानिवृत्ति की घोषणा करती हूं। मैं अनुबंध नहीं मिलने से निराश हूं और मानती हूं कि मेरे पास अभी और भी बहुत कुछ है, हालांकि, मैं एनजेडसी के फैसले का सम्मान करती हूं और मैं व्हाइट फर्न्स को आगामी प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएं देती हूं। मैं हर तरह से उनका समर्थन करती रहूंगी।"
सैटरथवेट ने कहा कि वह अपने देश के लिए खेलने के हर मिनट से प्यार करती है, इसे एक अविश्वसनीय यात्रा के रूप में वर्णित करती हैं। उन्होंने कहा, "मेरे अतीत और वर्तमान के सभी साथियों, कोचों और सहयोगी स्टाफ के लिए, मैं एक क्रिकेटर के रूप में मेरी मदद करने और व्हाइट फ़र्न्स के साथ अपना समय बनाने के लिए आपने जो कुछ भी किया है, उसकी मैं सराहना करती हूँ। मुझे व्हाइट फ़र्न्स के साथ अपनी यात्रा पर बहुत गर्व है।"
टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सैटरथवेट के नाम 1784 रन हैं। वह महिला क्रिकेट में न्यूजीलैंड की तरफ से सर्वाधिक रन बनाने वाली तीसरी बल्लेबाज हैं। गेंदबाजी में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन इंग्लैंड के खिलाफ है। जहां उन्होंने 17 रन देकर 6 विकेट लिए थे। सैटरथवेट ने 2016-17 एकदिनी विश्व कप में लगातार चार शतक लगाए थे, विश्व क्रिकेट में यह कारनामा केवल श्रीलंका के कुमार संगकारा ने किया है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)