Amroha News: अमरोहाः शहर के आजाद रोड स्थित माधव सिनेमा घर के पुराने भवन को तोड़ने के दौरान रविवार को दीवार के नीचे दबने से दो मजदूरों की मौत हो गयी। वहीं सात लोग घायल हो गये हैं। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से मलबे में दबे मजदूरों को बाहर निकाला और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। घटना की सूचना पर जिलाधिकारी और पुलिस कप्तान समेत प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे।
मिली जानकारी के अनुसार शहर निवासी कमलेश चंद अग्रवाल का आजाद रोड पर माधव सिनेमा घर है। पिछले तीन माह से ठेकेदार जहीर के नेतृत्व में हॉल की पुरानी बिल्डिंग को तोड़ा जा रहा था। पुरानी बिल्डिंग को हटाकर उसकी जगह नई बिल्डिंग का निर्माण होना है। रोज की तरह रविवार को भी मजदूर हॉल की पुरानी दीवार को तोड़ने का काम कर रहे थे। करीब 12 फीट ऊंची दीवार में छह फीट का छज्जा था। इसे तोड़ते समय दीवार छज्जे समेत भरभराकर गिर गई। सभी मजदूर मलबे में दब गए। इस घटना से अफरा-तफरी मच गई।
ये भी पढ़ें..जबलपुर-इटारसी रेल लाइन पर मालगाड़ी पटरी से उतरी, कई ट्रेनें प्रभावित
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत कार्य करते हुए सभी मजदूरों को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। इलाज के दौरान डॉक्टरों ने काली पगड़ी निवासी यासीन (19) और रफीक (45) को मृत घोषित कर दिया। अन्य घायलों का इलाज चल रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी राजेश कुमार त्यागी, पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे, एसडीएम प्रतिभा सिंह, सीएफओ अनिल कुमार समेत अन्य आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गये। घटना की जांच के दौरान ठेकेदार की लापरवाही सामने आई है। भवन निर्माण के लिए अनुमति ली गई थी या नहीं, इसकी भी जांच की जाएगी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)
प्रदेश
उत्तर प्रदेश
फीचर्ड
क्राइम