प्रदेश उत्तर प्रदेश फीचर्ड

प्रदेश के सभी ग्राम पंचायत और शहरी निकाय में होगी ‘अमृत वन’ की स्थापनाः एके सक्सेना

vanmantri_345-min-1

लखनऊः प्रदेश के राज्य मंत्री वन, पर्यावरण, जन्तु उद्यान एवं जलवायु परिवर्तन विभाग डाॅ. अरुण कुमार सक्सेना ने बताया कि प्रदेश में अब तक लक्ष्य से अधिक 31 करोड़ पौधों का रोपण हो चुका है। आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर 15 अगस्त के दिन प्रदेश की प्रत्येक ग्राम पंचायत तथा शहरी निकाय में ‘अमृत वन’ की स्थापना की जायेगी। 15 अगस्त के दिन पांच करोड़ पौधे रोपित किये जायेंगे।

वन मंत्री डाॅ. अरुण सक्सेना योगी सरकार के 100 दिन में वन विभाग की उपलब्धियों के बारे में लोकभवन में प्रेसवार्ता को संबोधित कर रहे थे। वन मंत्री ने बताया कि 5 जुलाई को हर जनपद में वृहद स्तर पर वन महोत्सव समारोह का आयोजन किया गया। वन महोत्सव के तहत एक दिन में प्रदेशभर में 25 करोड़ पौधों का रोपण किया गया। इसके बाद 6 जुलाई को शक्ति वन के लिए चिन्हित स्थलों पर ढाई करोड़ पौधों का रोपण किया गया, वहीं 7 जुलाई को खाद्य वन के लिए चिन्हित स्थलों पर ढाई करोड़ पौधे लगाये गये। इन तीन दिनों में 30 करोड़ पौधरोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया था लेकिन 31 करोड़ पौधे अब तक लग चुके हैं।

प्रत्येक ग्राम सभाओं में अमृत वन की होगी स्थापना
आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर 15 अगस्त को जनसहभागिता के माध्यम से अमृत वन की स्थापना की जा रही है। प्रत्येक ग्राम पंचायत तथा नगर पंचायत में 75 तथा प्रत्येक म्यूनिसिपल बोर्ड में 750 अथवा 75 स्थानीय प्रजातियों के पौधों का रोपण किया जायेगा। अमृत वन में राष्ट्रीय वृक्ष बरगद, पीपल,पाकड़, आम, कटहल, नीम,सहजन,बेल और जामुन के पौधों के रोपण को वरीयता दी जा रही है।

ये भी पढ़ें..देवघर को मिला एयरपोर्ट, पीएम ने की 16000 करोड़ की योजनाओं...

शक्ति वन
प्रत्येक जनपद में महिलाओं के नेतृत्व में स्कूली छात्रों व छात्राओं द्वारा शक्ति वन की स्थापना की जाएगी। शक्तिवन में कुपोषण निवारण एवं प्रतिरोधक क्षमता वृद्धि वाली प्रजातियों जैसे बेल आंवला,जामुन,सहजन,कटहल और अनार के पौधे लगाये जा रहे हैं।

नगर वन
प्रदेश के 13 जनपदों में 25 नगर वन की स्थापना की गयी है। शहरों में वायु प्रदूषण को रोकने व जलवायु परिवर्तन के नियंत्रण में नगर वन सहायक साबित होंगे।

बाल वन युवा वन की स्थापना
प्राथमिक व माध्यमिक विदालयों में बाल वन तथा उच्च शिक्षा, प्राविधिक शिक्षा के संस्थानों में युवा वन की स्थापना की गई है।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…