Mumbai: बॉलीवुड के शहंशाह Amitabh Bachchan ने सुपरहिट फिल्में देकर इंडस्ट्री में अपना सिक्का जमाया है। वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं। उन्होंने अपने ब्लॉग में 'ट्रेंडेड भाषा' के बारे में बात करते हुए कहा कि, उन्हें 'नेक्स्ट लेवल' शब्द बेहद घिसा-पिटा लगता है। दरअसल, सिने आइकन ने अपने ब्लॉग पर लिखा, "ओह! हम किस दुनिया में रह रहे हैं और दुःख की बात यह है कि, हमारी पीढ़ी के पास 'नेक्स्ट लेवल' तक पहुंचने और उसका साक्षी बनने के लिए बहुत कम समय है।
ट्रेंडी भाषा को बताया घिसा-पिटा
"आह! 'नेक्स्ट लेवल' एक ऐसा घिसा-पिटा शब्द है, जिसका इस्तेमाल हर तरह की बातचीत में बेधड़क किया जाता है, बिना यह जाने कि उस मोमेंट, आइडिया या अचीवमेंट को कैसे जाहिर किया जाए।" उन्होंने आगे सलाह दिया कि, "बस उस पल को अपने शब्दों में जाहिर करें, बजाय इसके कि आप 'ट्रेंडी भाषा' को फॉलो करें।"
ये भी पढ़ें: जल्द ही Netflix पर धमाल मचाएगा फिल्म 'हीरामंडी' का दूसरा सीजन
अमिताभ बच्चन के वर्कफ्रंट की बात करें तो, वो अपकमिंग एपिक साइंस फिक्शन एक्शन फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' की रिलीज के लिए तैयार हैं। बता दें, हिंदू धर्मग्रंथों से प्रेरित इस फिल्म को नाग अश्विन डायरेक्ट कर रहे हैं। इस फिल्म में वो अश्वत्थामा की भूमिका निभाते नजर आएंगे। इसके बाद वो मेगास्टार रजनीकांत के साथ 'वेट्टायन' में दिखाई देंगे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)