Amitabh Bachchan, KBC 15: महानायक अमिताभ बच्चन इन दिनों टीवी शो 'कौन बनेगा करोड़पति 15' को होस्ट कर रहे हे। इस दौरान अमिताभ बच्चन ने अपने कॉलेज के दिनों को याद किया। जब वो किरोड़ीमल कॉलेज में पढ़ा करते थे। क्विज-बेस्ड रियलिटी शो केबीसी के होस्ट अमिताभ बच्चन ने अविनाश भारती का हॉट सीट पर स्वागत किया। वो उत्तर प्रदेश के हैदरगंज के रहने वाले हैं।
इस दौरान अमिताभ ने बताया कि शो के मेकर्स ने अविनाश का एक वीडियो भी शूट किया है। वीडियो में अविनाश करते हैं कि, मैं उत्तर प्रदेश के हैदरगंज का रहने वाला हूं। मैं फिलहाल दिल्ली में किराए पर रहता हूं और यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कर रहा हूं। मेरे परिवार ने मेरे लिए कई कठिनाइयां झेलीं है। मैं उनके लिए कुछ करना चाहता हूं।
अविनाश वीडियो में आगे कहते हैं कि, जब मुझे अपने माता पिता की याद आती है तो मैं उनसे वीडियो कॉल पर बात करता हूं। मुझे अपनी मां का खाना और पापा की डांट बहुत याद आती है। उन्होंने बताया कि वो सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रहे हैं। संघर्ष के दौरान इंसान अकेला ही चलता है, जिस दिन मैं सफल हो जाऊंगा मेरे माता-पिता मेरे साथ होंगे। अमिताभ बच्चन ये बात सुनकर उनके के दृढ़ संकल्प से प्रभावित हुए और उनको बधाई भी दी। अभिनेता ने कहा कि, 'आप जीवन में अपने लक्ष्य के प्रति दृढ़ हैं और जिन भावनाओं के साथ आप इसे व्यक्त करते हैं वो बहुत कम देखने को मिलता है।
मनोरंजन