Amitabh Bachchan: 81 साल के हुए ‘सदी के महानायक’, जानें क्यों साल में 2 बार मनाते हैं अपना जन्मदिन
Published at 11 Oct, 2023 Updated at 11 Oct, 2023
Amitabh Bachchan Birthday: अपनी दमदार आवाज़ और शानदार अभिनय से हर सभी के दिलों पर राज करने वाले बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन आज अपना 81वां जन्मदिन मना रहे हैं। अमिताभ बच्चन को 'सदी का महानायक' यूं ही नहीं कहा जाता। 81 की उम्र, 50 साल से ज्यादा लंबा करियर और 100 से भी ज्यादा फिल्में, उम्र के इस पड़ाव में भी उसी जोश, एक्साइटमेंट और लगन के साथ कैमरे के आगे डटे रहने वाले महान कलाकार विरले ही कोई हो। देश-दुनिया में उनके करोड़ों फैन्स है।
बिग बी ने बर्थडे पर फैंस को दिया सरप्राइज
बिग बी ने इस बार अपने बर्थडे पर देर रात फैंस को सरप्राइज दिया। दरअसल अमिताभ बच्चन के घर के बाहर हजारों लोग इकट्ठा हुए थे और जिनसे मिलने के लिए बिग बी जलसा के बाहर आए। अमिताभ बच्चन के फैंस से ग्रीट करने की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों की सबसे बड़ी खासियत यह है कि वो अपने फैंस से मिलने नंगे पैर जलसा से बाहर आए। हालांकि, बिग बी के लिए ये कोई नई बात नहीं है। वह अपने फैंस से मिलने के लिए जब भी जलसा के बाहर आते हैं तो नंगे पांव आते हैं।
ये भी पढ़ें...रणबीर कपूर के बाद ED की रडार कई सितारे, अब हुमा-श्रद्धा और कपिल शर्मा को किया तलब
वैसे तो इस उम्र में जहां लोग रिटायरमेंट के बाद घर बैठकर सुकून की जिंदगी बिताते हैं, वहीं बिग बी की दमदार मौजूदगी बड़े पर्दे से लेकर छोटे पर्दे तक हर जगह बरकरार है। लेकिन क्या आप जानते हैं, कि अमिताभ बच्चन साल में एक बार नहीं बल्कि दो बार अपना जन्मदिन मनाते हैं, जिसकी खास वजह भी है। जी हां पहला जन्मदिन अमिताभ 11 अक्तूबर को मनाते हैं, क्योंकि इसी दिन उनका जन्म हुआ था और अपना दूसरा जन्मदिन वह 2 अगस्त को मनाते हैं। क्योंकि 1982 में इसी दिन उनका दूसरी बार जन्म हुआ था।
जब बिग बी को मिला पुनर्जन्म
इस दिन वह मौत के मुंह से वापस आए थे। आएये जानते हैं सदी के महानायक के इस पुनर्जन्म की पूरी दास्तान, जिसके पीछे थी लाखों-करोड़ों लोगों की दुआएं। दरअसल वो तारीख थी 24 जुलाई, 1982। इस दिन बेंगलुरु में फिल्म ‘कुली’ की शूटिंग चल रही थी, और अमिताभ बच्चन एक्शन सीन शूट कर रहे थे। लेकिन तभी, वो ऐसा हुआ जो कभी किसीने सोचा भी नहीं होगा। बिग बी के साथ एक हादसा हो गया था, इस दौरान वह मरते-मरते बचे थे। उस सीन में पुनीत इस्सर को अमिताभ बच्चन के पेट पर पंच मारना था लेकिन, गलती से यह पंच इतनी तेजी से लग गया कि अमिताभ बच्चन की हालत काफी सीरियस हो गई थी। उन्हें आनन-फानन में अस्पताल भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने उनकी मल्टिपल सर्जरी की।
इस सर्जरी के बाद उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया था। इसके बाद भी अमिताभ की तबीयत में कुछ सुधार नहीं आ रहा था, जिस वजह से डॉक्टरों को उनका एक और ऑपरेशन करना पड़ गया था। डॉक्टर्स ने बताया था कि बिग बी की हालात बहुत नाजुक है। इतना ही नहीं, डॉक्टरों ने अमिताभ बच्चन की हालत को देखते हुए जवाब तक दे दिया था। लेकिन 2 अगस्त को जैसे एक चमत्कार हुआ और अमिताभ बच्चन ने शरीर में अचानक हरकत हुई।
लाखों-करोड़ों लोगों की दुआएं आयीं काम
आखिरकार लाखों-करोड़ों लोगों की दुआएं काम आयीं और इसके बाद धीरे-धीरे अमिताभ बच्चन की तबीयत में सुधार आने लगा। अमिताभ बच्चन को 24 सितंबर को अस्पताल से छुट्टी दी गई थी। इस दौरान भारी संख्या में फैंस उनसे मिलने के लिए पहुंचे थे। और तभी से फैन्स 2 अगस्त को बिग- बी का दूसरा जन्मदिन मनाने लगे। क्योंकि इसी दिन अमिताभ बच्चन मौत के मुंह से बाहर आये थे। फिर भी इन तमाम फिजिकल प्रोब्लम्स को झेलते हुए आज इस उम्र में भी अमिताभ बच्चन की ये सक्रियता लोगों को हैरान भी करती है। अमिताभ बच्चन इंडस्ट्री के ऐसे इकलौते कलाकार हैं, जिनके लिए इस उम्र में भी मेन लीड रोल गढ़े जा रहे हैं।
सोशल मीडिया से रहते हैं ज्यादा ऐक्टिव
अमिताभ की एक बड़ी खूबी यह है उन्हें वक्त से साथ चलना बखूबी आता है। जैसे पुराने दौर के ज्यादातर लोगों ने जहां शुरू में फेसबुक, ट्विटर आदि को बेकार बताया तो वहीं अमिताभ बच्चन ने एक एक्साइटेड यंगस्टर की तरह खुद को उसमें ढाल लिया। वे ट्विटर पर सबसे ज्यादा ऐक्टिव हैं। शायद यही वजह है कि इंडस्ट्री में आज भी यह शहंशाह अपने लंबे-ऊंचे कद के साथ दोगुनी एनर्जी और भरपूर जोश के साथ डटे हुए हैं।
(अन्य खबरों के लिएहमेंफेसबुकऔरट्विटरपर फॉलो करें व हमारेयूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)