फीचर्ड जम्मू कश्मीर

Amit Shah: कड़ी सुरक्षा के बीच श्रीनगर पहुंचे अमित शाह, प्रताप पार्क में 'बलिदान स्तंभ' का किया शिलान्यास

amit-shah-jammu-kashmir-tour
amit-shah-jammu-kashmir-tour श्रीनगरः केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (amit shah) दो दिवसीय जम्मू-कश्मीर दौरे पर आए हुए है। शनिवार को कड़ी सुरक्षा के बीच अमित शाह श्रीनगर पहुंचे जहां ऐतिहासिक लाल चौक से सटे प्रताप पार्क में 'बलिदान स्तंभ' की आधारशिला रखी। वहीं गृहमंत्री अमित शाह इस कार्यक्रम को देखते हुए इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई थी। लाल चौक और आसपास के इलाकों में शुक्रवार से एसएसजी कमांडो और पुलिस कर्मियों को तैनात कर दिया गया था। इसके साथ ही सुरक्षा बलों ने प्रताप पार्क से सटे प्रेस एन्क्लेव में भी घेराबंदी और तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान वहां की इमारतों में तलाशी ली गई। हर बिल्डिंग को सैनिटाइज भी किया गया। श्रीनगर पहुंचकर शाह (amit shah) ने कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इससे पहले एसकेआईसीसी श्रीनगर में संस्कृति मंत्रालय द्वारा आयोजित वितस्ता महोत्सव में भाग लिया। सूत्रों ने बताया कि उनका घाटी में मारे गए पुलिस कर्मियों के परिजनों को नियुक्ति आदेश देने का भी कार्यक्रम है। अमित शाह जम्मू-कश्मीर की अपनी दो दिवसीय यात्रा समाप्त करने के बाद शनिवार दोपहर दिल्ली लौट आएंगे। ये भी पढ़ें..दो दिवसीय दौरे पर CM योगी आज पहुंचेंगे मथुरा, बांके बिहारी मंदिर में करेंगे दर्शन-पूजन इससे पहले शुक्रवार देर शाम, शाह ने 1 जुलाई से शुरू होने वाली वार्षिक अमरनाथ यात्रा की तैयारियों की समीक्षा के लिए एक उच्च स्तरीय सुरक्षा समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की, जिसमें वरिष्ठ नागरिक, पुलिस, अर्धसैनिक और खुफिया अधिकारी शामिल हुए। समीक्षा बैठक के दौरान, केंद्रीय गृह मंत्री ने आदेश दिया 62 दिनों की यात्रा के दौरान किसी भी प्राकृतिक आपदा की स्थिति में न्यूनतम क्षति सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की जाएगी। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)