मध्य प्रदेश फीचर्ड राजनीति

MP: आदिवासी वोट बैंक पर भाजपा की नजर, गुरुवार को बालाघाट से चुनावी शंखनाद करेंगे अमित शाह

Amit Shah roared in Durg, said – Countdown to Bhupesh Sarkar begins
Amit Shah भोपालः मध्य प्रदेश में सत्ता की राह आदिवासी वर्ग की विधानसभा क्षेत्रों में जीत और हार से तय होती है, इसलिए बीजेपी आगामी विधानसभा चुनाव में इस वर्ग का दिल जीतने की कोशिश कर रही है। इससे इन क्षेत्रों में भाजपा के प्रमुख नेताओं की आमद बढ़ती जा रही है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit shah) गुरुवार को बालाघाट आ रहे हैं, वहीं 27 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शहडोल के दौरे पर आने वाले हैं।

एमपी में 47 सीटें आदिवासी समुदाय के आरक्षित

राज्य की आदिवासी आबादी को देखते हुए साफ है कि करीब 22 फीसदी मतदाता इसी वर्ग के हैं। राज्य की कुल 230 विधानसभा सीटों में से 47 सीटें इसी वर्ग के लिए आरक्षित हैं। 84 सीटें ऐसी हैं जहां आदिवासी मतदाता निर्णायक भूमिका निभाते हैं। यही वजह है कि बीजेपी की नजर इस वर्ग पर है। साल 2013 में जब इन इलाकों में बीजेपी को बढ़त मिली तो सरकार बनी और साल 2018 में जब इस तबके ने कांग्रेस का साथ दिया तो बीजेपी को सत्ता से बाहर होना पड़ा। ये भी पढ़ें..जेपी नड्डा झारखंड-ओडिशा के दौरे पर, आगामी चुनाव की रणनीति पर करेंगे चर्चा शिवराज सिंह चौहान की सरकार जहां आदिवासी वर्ग के लिए आकर्षक योजनाएं ला रही है, वहीं इन इलाकों में नेताओं की आमद बढ़ रही है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 22 जून को राज्य के बालाघाट जिले में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे. शाह शाम 4 बजे पुलिस लाइन बालाघाट हेलीपैड पहुंचेंगे। यहां से वह सड़क मार्ग से श्याम बिहारी राजकीय माध्यमिक विद्यालय पहुंचेंगे, जहां शाम 4.20 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे।

प्राचीन हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे अमित शाह

शाम 5.25 बजे प्राचीन हनुमान मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे। शाह (Amit shah)सुबह 5.55 बजे मंदिर से निकलेंगे और सड़क मार्ग से पुलिस लाइन हेलीपैड पहुंचेंगे। जहां से बीएसएफ शाम 6 बजे हेलीकॉप्टर से नागपुर के लिए रवाना होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 जून को राज्य आ रहे हैं, इस दौरान वह आदिवासी बहुल जिला शहडोल भी जाएंगे, जहां उनका आदिवासियों से बातचीत करने और उनके साथ भोजन करने का भी कार्यक्रम है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)