नई दिल्ली: केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह (Union Home and Cooperation Minister Amit Shah) ने रामलला के भव्य मंदिर में विराजमान होने के बाद देशवासियों को बधाई देते हुए कहा कि आज पांच शताब्दियों का इंतजार और प्रतिज्ञा पूरी हुई है। यह दिन ऐतिहासिक है। इसे कभी नहीं भुलाया जा सकेगा।
शाह ने सोमवार को ट्विटर पर लिखा कि आज करोड़ों राम भक्तों के लिए अविस्मरणीय दिन है। उन्होंने कहा कि आज जब हमारे रामलला अपने भव्य मंदिर में विराजमान हैं तो अनगिनत रामभक्तों की तरह वे भी भावुक हैं। इस एहसास को शब्दों में बयां करना उनके लिए संभव नहीं है।
शाह ने कहा कि हमारी कई पीढ़ियां इस क्षण के इंतजार में गुजर गईं, लेकिन कोई भय और आतंक राम जन्मभूमि पर फिर से मंदिर बनाने के संकल्प और विश्वास को डिगा नहीं सका। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में यह संकल्प सिद्ध हुआ है। इसके लिए वह उनका हृदय से आभार व्यक्त करते हैं।
शाह ने कहा कि इस शुभ दिन पर वह उन महापुरुषों को भी नमन करते हैं जिन्होंने इस संघर्ष और संकल्प को सदियों तक जीवित रखा, जिन्होंने कई अपमान और यातनाएं सहन कीं लेकिन धर्म का मार्ग नहीं छोड़ा। विश्व हिंदू परिषद, हजारों महान संतों और असंख्य प्रसिद्ध-अज्ञात लोगों के संघर्ष का आज सुखद और सफल परिणाम सामने आया है। यह विशाल श्रीराम जन्मभूमि मंदिर युगों-युगों तक अविनाशी सनातन संस्कृति का अद्वितीय प्रतीक बना रहेगा।
यह भी पढ़ेंः-Ram Mandir के लिए फिल्म हनुमान के मेकर्स ने दिया इतने करोड़ का दान
गौरतलब है कि आज अयोध्या में राम जन्मभूमि पर राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की गई। प्रधानमंत्री मोदी ने पूरे विधि-विधान के साथ रामलला के गर्भगृह का अभिषेक किया।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)
राजनीति