Lok Sabha Elections: मुजफ्फरनगर: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि घमंडिया गठबंधन का मकसद एक ही परिवार के लोगों को प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री बनाना है। गृह मंत्री अमित शाह बुधवार को मुजफ्फरनगर के शाहपुर स्थित नेशनल इंटर कॉलेज में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे।
इस दौरान उन्होंने कहा कि घमंडिया गठबंधन का मकसद परिवार के सदस्यों को पीएम और सीएम बनाना है। जबकि मोदी जी का लक्ष्य देश के किसानों, गरीबों, मजदूरों, दलितों और आदिवासियों को मजबूत कर अपने पैरों पर खड़ा करना है। इस चुनाव में जो घमंडिया गठबंधन इकट्ठा हुआ है, उसने 12 लाख करोड़ रुपये के घोटाले और भ्रष्टाचार में शामिल लोगों को इकट्ठा किया है।
उन्होंने कहा कि मैं आपको बताना चाहता हूं कि मोदी जी चौधरी चरण सिंह जी के अभिनंदन समारोह में आये थे। उसी दिन घमंडिया गठबंधन ने भ्रष्टाचार रैली का आयोजन किया और उस रैली में भ्रष्टाचारियों को संरक्षण देने की बात कही। 2014 में जब मैं यहां आया तो कैराना, मुजफ्फरनगर और सहारनपुर से पलायन शुरू हो चुका था। 2017 में आपने भाजपा की सरकार बनाई और योगी सरकार ने यहां गुंडों का आतंक रोका, पलायन रोका और लोगों को सुरक्षित किया।
घमंडिया गठबंधन नहीं चाहता था राम मंदिर बने
उन्होंने कहा कि घमंडिया गठबंधन, जिसमें अखिलेश यादव की पार्टी और कांग्रेस पार्टी शामिल है, कभी नहीं चाहता था कि अयोध्या में राम मंदिर बने। कांग्रेस ने राम जन्मभूमि के मुद्दे को 70 साल तक अटकाए, लटकाए रखा और भटकाए रखा। मोदी जी ने केस भी जीत लिया, 22 जनवरी को भूमि पूजन भी कर लिया और रामलला का अभिषेक भी कर दिया।
गृह मंत्री ने कहा कि नरेंद्र मोदी जी ने कश्मीर से आतंकवाद को खत्म करने का काम किया है। मोदी जी ने सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक के माध्यम से पाकिस्तान की मातृभूमि में घुसकर आतंकवादियों को नष्ट करने का काम किया है।
यह भी पढ़ें- Elections 2024: मैदान में दहाड़ रहे बसपा और भाजपा के प्रत्याशी, दूसरे चरण में फिर उलझी सपा
पिछली सरकारों पर साधा
उन्होंने कहा कि बसपा के शासनकाल में 19 चीनी मिलें बंद हुईं, अखिलेश यादव के शासनकाल में 10 चीनी मिलें बंद हुईं। लेकिन, बीजेपी शासनकाल में 20 से ज्यादा चीनी मिलें शुरू हुईं और 5 नई चीनी मिलें बनाने का काम भी हमारी सरकार ने किया है। आपको याद होगा, जब कांग्रेस सरकार सत्ता में थी, तब गन्ने का एफआरपी 210 रुपये प्रति क्विंटल था। आज मोदी जी ने इसे बढ़ाकर 340 रूपये प्रति क्विंटल करने का काम किया है। जहां तक भुगतान की बात है तो आज 2 लाख 50 हजार करोड़ रुपये का गन्ना भुगतान कराने का काम भाजपा सरकार ने किया है।
उन्होंने कहा कि यह चुनाव मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए है। मोदी जी ने गरीबों और किसानों के उत्थान के लिए बहुत काम किया है। मोदी जी ने गन्ने के लिए राष्ट्रीय नीति बनाकर गुड़ और गन्ने के इस क्षेत्र में बहुत सारे बदलाव किये हैं।