देश फीचर्ड राजनीति

गृहमंत्री अमित शाह ने लौह पुरुष को किया नमन, कहा- अखंड भारत सरदार वल्लभ भाई पटेल का सपना

amit-shah-on-patel

नई दिल्लीः आजादी के बाद देश को राष्ट्रीयता के एक सूत्र में पिरोने वाले लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की आज 146वीं जयंती है। सरदार पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस (National Unity Day) के रूप में मनाया जाता है। सरदार वल्लभ भाई पटेल का जन्म 31 अक्टूबर 1875 को गुजरात के नडियाद में हुआ । सरदार पटेल की जयंती पर आज पूरा देश उन्हें नमन कर रहा है। वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर उन्हें याद करते हुए कहा कि मातृभूमि के लिए उनका समर्पण, निष्ठा, संघर्ष और त्याग हर भारतवासी को देश की एकता एवं अखंडता के लिए खुद को समर्पित करने की प्रेरणा देता है।

ये भी पढ़ें..सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंतीः जानें लौह पुरुष के बारे में कुछ खास बातें…

अमित शाह ने ट्वीट कर कहा-

शाह ने रविवार को ट्वीट कर कहा," अखंड भारत के ऐसे महान शिल्पी की जयंती पर उनके चरणों में वंदन व समस्त देशवासियों को ''राष्ट्रीय एकता दिवस'' की शुभकामनाएं। सरदार पटेल का जीवन हमें बताता है कि कैसे एक व्यक्ति अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति, लौह नेतृत्व और अदम्य राष्ट्रप्रेम से देश के भीतर की सभी विविधताओं को एकता में बदल कर एक अखंड राष्ट्र का स्वरूप दे सकता है। सरदार साहब ने देश के एकीकरण के साथ आजाद भारत की प्रशासनिक नींव रखने का भी काम किया।" शाह ने गुजरात के केवड़िया में ‘स्टेच्यू ऑफ यूनिटी'' पर पटेल के चरणों में नमन कर पुष्पांजलि भी अर्पित की।

जबकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ट्वीट कर कहा," सरदार वल्लभ भाई पटेल जी ने राष्ट्रीय एकता व सद्भावना को सर्वोपरि रख छोटी-छोटी रियासतों को एक सूत्र में पिरोकर आधुनिक भारत के निर्माण में महत्ती भूमिका निभाई। उनकी जयंती पर संपूर्ण राष्ट्र की ओर से कृतज्ञता पूर्वक नमन व सभी देशवासियों को राष्ट्रीय एकता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।"

उपराष्ट्रपित नायडू ने किया ट्वीट

लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल को उनकी 147वीं जयंती पर नमन करते हुए उपराष्ट्रपति नायडू ने ट्वीट कर कहा, मैं जिस नेता की सबसे अधिक प्रशंसा करता हूं ऐसे सरदार वल्लभ भाई पटेल की आज जयंती है। मैं उनके सम्मान में अपना सिर झुकाता हूं। वह हमारे स्वतंत्रता संग्राम में एक महान व्यक्ति थे। वह किसानों के लिए एक मसीहा, एक बुद्धिमान राजनेता, उत्कृष्ट आयोजक और ज्ञान के प्रतीक थे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)