भिवानी: कोरोना महमारी के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के प्रसार को रोकने के उद्देश्य से जहां राज्य सरकार ने प्रदेश में नई पाबंदिया लगाई है, वही स्वास्थ्य विभाग हरियाणा ने भी तीसरी लहर से निपटने के लिए अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। इसी को लेकर भिवानी जिला में विशेष वैक्सीनेशन अभियान चलाया जा रहा है। रविवार को स्वास्थ्य विभाग की तैयारियों का जायजा लेने के लिए कृषि मंत्री जयप्रकाश दलाल भिवानी के सामान्य अस्पताल में पहुंचे।
इस मौके पर कृषि मंत्री ने ओमिक्रोन के रूप में संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए अधिकारियों व चिकित्सकों की बैठक ली तथा उन्हे ऑक्सीजन व बैड़ों की समुचित व्यवस्था करने के कड़े निर्देश दिए। इस मौके पर कृषि मंत्री ने कहा कि कोरोना महामारी से निपटने के लिए सरकार द्वारा दी गई हिदायतों की पालना को लेकर राज्य सरकार द्वारा दिए गए नए निर्देशों का सभी आमजन पालन करें, ताकि कोरोना की तीसरी लहर से बचा जा सकें।
इस बारे में जानकारी देते हुए भिवानी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रघुबीर शांडिल्य ने बताया कि कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रोन दुनिया भर में पाया गया है तथा यह बहुत जल्दी फैलने वाला वैरिएंट है। ऐसे में कोरोना महामारी की संभावित तीसरी लहर से बचने के लिए लोगों को कोरोना वैक्सीन जरूर लगवानी चाहिए। इसके तहत भिवानी जिला में 139 वैक्सीनेंशन सैंटर बनाए गए हैं। इसके अलावा भिवानी के सिविल अस्पताल में 24 घंटे वैक्सीनेशन की सुविधा भी दी गई है।
यह भी पढ़ेंः-रद्द हुई ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी महिला कुश्ती चैंपियनशिप, सामने आई ये वजह
जिले के हैल्थ वर्कर व फ्रंट लाईन वर्कर का 100 प्रतिशत वैक्सीनेशन कार्य पूरा हो चुका है। इसके साथ ही राज्य सरकार ने भी सार्वजनिक स्थानों व यात्रा करने वालों के लिए वैक्सीन की दोनों डोज जरूरी किए जाने के बाद वैक्सीनेशन करवाने वाले लोगों की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है। भिवानी जिला में विदेश से आए 173 लोगों को क्वारंटीन करने के साथ ही उनकी सैपंलिंग भी की गई हैं। वही उन्होंने कहा कि बूस्टर डोज व बच्चों के टीकाकरण को लेकर सरकार द्वारा समय-समय पर दी गई हिदायतों के अनुसार कार्य किया जा रहा है। कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लेने वाले भिवानी निवासी सतीश, हरीश, देवदत्त, जगदीश ने बताया कि उन्होंने ओमिक्रोन के रूप में नए वायरस को देखते हुए वैक्सीन की दोनों डोज लगवा ली है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)