अमेठीः लोकसभा चुनाव (Loksabha Election 2024) के लिए पहले चरण का मतदान हो चुका है जबकि दूसरे चरण के तहत जल्द वोटिंग होने जा रही है। लेकिन कांग्रेस ने अभी तक नेहरू-गांधी परिवार के गढ़ मानी जाने वाली अमेठी लोकसभा सीट से अपने उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है। जिसकों लेकर राजनीतिक गलियारें तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। इन सब के बीच अमेठी में कांग्रेस दफ्तर के बाहर प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा (Robert Vadra) के समर्थन में पोस्टर लगाए गए हैं।
इस पोस्टर के नीचे निवेदक के तौर पर अमेठी की जनता लिखा गया है। हालांकि, ये पोस्टर किसने लगवाए, इसकी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। कांग्रेस दफ्तर के बाहर लगवाए गए हैं इन पोस्टरों में लिखा गया है कि अमेठी की जनता करे पुकार 'रॉबर्ट वाड्रा अबकी बार' ।
रॉबर्ट वाड्रा ने राजनीति में आने का दिया था संकेत
इन पोस्टरों के लगने के बाद अब उन अटकलों पर विराम लगता दिख रहा है। माना जा रहा है कि इस बार कांग्रेस रॉबर्ट वाड्रा को अमेठी से मैदान में उतार सकती है। हाल ही में रॉबर्ट वाड्रा ने राजनीति में आने का संकेत भी दिया था। उन्होंने कहा था कि वह और उनका परिवार देश के विकास में पूरी शिद्दत से लगा हुआ है और अगर उन्हें देश के विकास में योगदान देने का मौका मिलेगा तो वे खुद को भाग्यशाली समझेंगे। जिसके बाद माना जा रहा है कि वह अमेठी से बीजेपी की स्मृति ईरानी के खिलाफ चुनाव लड़ सकते हैं। हालांकि पार्टी की ओर से इस संबंध में अबीकोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
ये भी पढ़ेंः-BJP के गोदाम में भरे गए अपराधी और भ्रष्टाचारी...अलीगढ़ में सरकार पर जमकर बरसे अखिलेश
2019 में स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को हराया था
बता दें कि ये पोस्टर अमेठी कांग्रेस कार्यालय, गौरीगंज कांग्रेस कार्यालय, हनुमान तिराहा, स्टेशन तिराहा और स्टेशन पर लगाए गए हैं। अमेठी लोकसभा सीट से कांग्रेस ने अभी तक अपने किसी भी उम्मीदवार के नाम की घोषणा नहीं की है, जबकि बीजेपी ने इस सीट पर एक बार फिर स्मृति ईरानी पर दांव लगाया है।
गौरतलब है कि 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने यहां से कांग्रेस के राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के खिलाफ स्मृति ईरानी को मैदान में उतारा था। स्मृति ईरानी ने राहुल को हार का स्वाद चखाया और उनके ही गढ़ में बीजेपी का कमल खिलाया।
#WATCH | Uttar Pradesh: Posters of Robert Vadra seen outside Congress' office in Gauriganj, Amethi pic.twitter.com/UN7SB5pffG
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 24, 2024
स्मृति ईरानी का राहुल पर तंज
उधर अमेठी से कांग्रेस द्वारा कोई उम्मीदवार घोषित ना किए पर स्मृति ईरानी लगातार हमलावर है। अमेठी में एक सभा में स्मृति ईरानी ने कहा, ''जीजा जी की नजर सीट पर है, साले साहब (राहुल गांधी) क्या करेंगे...? एक समय था जब बसों में यात्रा करने वाले लोग अपनी सीट के लिए निशानी के तौर पर अपना रूमाल छोड़ देते थे, ताकि उस पर कोई न बैठे... राहुल गांधी भी अपनी सीट पर रूमाल रखने आएंगे, क्योंकि इस सीट पर उनके जीजा की नजर है...। लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान अमेठी में पांचवें चरण में 20 मई को मतदान होगा।