Lok Sabha Election 2024, अमेठीः उत्तर प्रदेश के अमेठी (Amethi Violence) में कांग्रेस पार्टी कार्यालय पर रविवार आधी रात को कुछ अज्ञात बदमाशों ने हमला कर दिया। उपद्रवियों ने बाहर खड़ी कई गाड़ियों में तोड़फोड़ की और उत्पात मचाकर भाग निकले। इस घटना के विरोध में पार्टी कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। घटना के बाद कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंगल पार्टी कार्यालय पहुंचे।
सूचना मिलते ही सीओ सिटी मयंक द्विवेदी समेत भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और प्रदर्शन कर रहे पार्टी कार्यकर्ताओं को समझाने का प्रयास किया। सीओ ने आश्वासन दिया है कि मामले की जांच कर घटना के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। फिलहाल घटना स्थल पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
हमलावारों ने दर्जनों गाड़ियों को बनाया निशाना
वहीं कांग्रेस भाजपा पर गंभीर अरोप लगाए हैं। कांग्रेस का आरोप है कि बीजेपी कार्यकर्ताओं ने दफ्तर के बाहर खड़ी गाड़ियों को निशाना बनाया है। पार्टी ने यह भी कहा है कि इस दौरान मौजूद पुलिस हमलावरों पर कार्रवाई करने के बजाय मूकदर्शक बनी रही। बताया जा रहा है कि दफ्तर के बाहर दर्जनों गाड़ियों को निशाना बनाया गया। फिलहाल इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी गई है।
ये भी पढ़ेंः-Lok Sabha Elections 2024: राहुल गांधी का नामांकन रद्द करने की मांग वाली याचिका खारिज
सुप्रिया श्रीनेत ने वीडियो शेयर का बीजेपी लगाए अरोप
कांग्रेस नेता और प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने हमले का वीडियो शेयर करते हुए बीजेपी पर तोड़फोड़ का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा, "अमेठी में कांग्रेस कार्यालय के बाहर खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई। पुलिस मूकदर्शक बनी रही और बीजेपी के लोग गुंडागर्दी करते रहे। हवा बदल गई है, गाड़ियां तोड़ने से काम नहीं चलेगा बीजेपी वालों!" वीडियो में देखा जा सकता है कि कई गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई है। लोग यह भी कहते सुने गए कि यहां गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई है।